मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. ameesha patel caught in fraud case including 4 more people
Written By

अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, पैसे लेकर कार्यक्रम में नहीं पहुंचने का आरोप

अमीषा पटेल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज, पैसे लेकर कार्यक्रम में नहीं पहुंचने का आरोप - ameesha patel caught in fraud case including 4 more people
बॉलीवुड अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ मुरादाबाद की एक इवेंट कंपनी ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। अमीषा पटेल पर पैसे लेकर कार्यक्रम में शामिल न होने का आरोप है। उनके साथ चार और लोगों के खिलाफ भी केस दर्ज कराया गया है। एसीजेएम-5 रवीश कुमार अत्री की कोर्ट ने 12 मार्च को सभी को तलब किया है।


जानकारी के मुताबिक, मामला 16 नवंबर 2016 का है। मुरादाबाद में ड्रीमविजन इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाने वाले पवन वर्मा का आरोप है कि उनके एक क्लाइंट की शादी में डांस करने के लिए अमीषा पटेल को 11 लाख रुपए दिए गए थे। इस पूरी रकम को न्यू मैक्स इन्टरटेंनमेंट कंपनी के नाम से लिया गया था। लेकिन 16 नवंबर को अमीषा शादी में परफोर्म करने गईं ही नहीं। 
 
साथ ही कहा गया कि, अमीषा पटेल और उनके सहयोगियों ने उनके क्लाइंट की शादी में ऐन मौके पर आने से मना कर दिया और उनसे 2 लाख रुपए अतिरिक्त की मांग की गई। बताया गया कि, पवन ने अमीषा पटेल और उनके सहयोगी अहमद शरीफ को कई बार फोन भी किया। लेकिन दोनों में से किसी ने भी फोन नहीं उठाया, न ही कोई जवाब आया। वहीं कहा गया है कि अमीषा के साथ आए लोगों की फ्लाइट टिकट्स और होटल का पूरा इंतजाम किया गया था।
 
दिल्ली से ही वापस लौटीं अमीषा 
इसके अलावा बाउंसर्स का भी इंतजाम किया गया था। लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया और शादी में आने से मना भी कर दिया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दे दी। अमीषा दिल्ली से ही अपने साथियों के साथ वापस मुंबई लौट गईं। इसके बाद पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और अमीषा, अहमद शरीफ, सुरेश परमार और राजकुमार गोस्वामी पर धारा 120 बी, 406, 504, 506 के अंतर्गत एसीजेएम में वाद दायर कराया है।