गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. allu sirish recalls how film okka kashnam screened in 4 different languages in 4 years
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (12:23 IST)

ओक्का कशनम : 4 साल में 4 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई थी अल्लू सिरीश की यह फिल्म

ओक्का कशनम : 4 साल में 4 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज हुई थी अल्लू सिरीश की यह फिल्म - allu sirish recalls how film okka kashnam screened in 4 different languages in 4 years
अल्लू सिरीश की फिल्म 'ओक्का कशनम' ने आज अपनी रिलीज के 4 साल पूरे कर लिए है, जिसे 4 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया था। तेलुगु फिल्म को हिन्दी, तमिल और मलयालम दर्शकों द्वारा अच्छी समीक्षा मिली जो इसे सच में एक 'पैन-इंडिया' फिल्म बनाता है।

 
अल्लू सिरीश ने अपने सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा, ओक्का कशनम ने 4 साल पूरे कर लिए हैं और यह मेरी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक है। तेलुगु संस्करण को हिन्दी में 'शूरवीर 2' के नाम से डब किया गया था और यह टेलीविजन व यूट्यूब पर एक बड़ी हिट बन गई। 
 
उन्होंने लिखा, पिछले लॉकडाउन में फिल्म को स्टार विजय पर तमिल में 'अंधा ओरु निमिदम' के नाम से डब किया गया और इसने डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी अपनी सफलता को दोहराया। अंत में इसे मलयालम में भी डब किया गया जिसे दर्शकों व आलोचकों द्वारा बेहद पसंद किया गया।
 
यह निर्देशक वी आनंद और मेरे लिए गर्व का क्षण है कि हमारी साइंस-फिक्शन थ्रिलर को 4 भारतीय भाषाओं में रिलीज किया गया और यह सभी भाषा में सफल रही है। सच में एक पैन इंडियन फिल्म है। ओक्का कशनम के 4 साल पूरे होने का जश्न मनाने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता था। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद।
 
ओक्का कशनम को सभी 4 भाषाओं में सफल घोषित किया गया है जो अभिनेता और फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। वर्क फ्रंट पर, सिरीश जल्द अन्नू इमैनुएल के साथ 'प्रेमा केदांता' में दिखाई देंगे।
 
ये भी पढ़ें
अंशुला कपूर को बर्थडे पर पिता बोनी कपूर और भाई अर्जुन ने खास अंदाज किया विश