बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. hugh jackman tested positive for covid 19
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (11:40 IST)

कोरोनावायरस की चपेट में आए ह्यू जैकमैन, रद्द की 'म्यूजिक मैन' की प्रस्तुति

Hugh Jackman
हॉलीवुड एक्टर ह्यू जैकमैन कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण हैं। ह्यू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी है।

 
संक्रमण के चलते उन्हें अपने ब्रॉडवे कार्यक्रम 'द म्यूजिक मैन' से संबंधित प्रस्तुतियों को रद्द करना पड़ा है। ह्यू जैकमैन ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, मैं आपको बस इतना बताना चाहता हूं कि मैं आज सुबह कोविड की जांच में संक्रमित पाया गया हूं। मेरे लक्षण सर्दी-जुकाम जैसे हैं, मेरे गले में खराश है और नाक से पानी आ रहा है।
 
उन्होंने कहा, लेकिन मैं ठीक हूं और मैं जैसे ही पूरी तरह ठीक हो जाऊंगा, वैसे ही जल्द से जल्द मंच पर वापस आऊंगा।
 
जैकमैन के वीडियो पोस्ट करने के तुरंत बाद, 'द म्यूजिक मैन' के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज ने भी घोषणा की कि शनिवार तक सभी प्रस्तुतियां रद्द रहेंगी। ब्रॉडवे म्यूजिकल दो जनवरी को फिर से शुरू होगा और जैकमैन छह जनवरी को शो में वापसी करेंगे।
 
जैकमैन से पहले उनके सह-कलाकार सटन फोस्टर पिछले सप्ताह कोरोना वायरस से संक्रमित मिले थे। फोस्टर दो जनवरी को कार्यक्रम में लौटेंगे।कोविड-19 के मामले बढ़ने के चलते अमेरिका में पिछले दो हफ्तों में, हैमिल्टन’, द लायन किंग और अलादीन सहित दर्जनों ब्रॉडवे शो प्रस्तुतियां रद्द करनी पड़ी हैं।
 
ये भी पढ़ें
बिकिनी पहन दिशा पाटनी ने फ्लॉन्ट किया अपना परफेक्ट फिगर, हॉट तस्वीर वायरल