गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. alaya f looks hot in golden saree and bralette style blouse photos goes viral
Last Updated : गुरुवार, 19 दिसंबर 2024 (12:31 IST)

साड़ी के साथ ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहन अलाया एफ ने लगाया बोल्डनेस का तड़का

साड़ी के साथ ब्रालेट स्टाइल ब्लाउज पहन अलाया एफ ने लगाया बोल्डनेस का तड़का - alaya f looks hot in golden saree and bralette style blouse photos goes viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस अलाया एफ आज के दौरा की स्टाइलिश दीवा में से एक हैं। अलाया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह फैंस के साथ अक्सर अपनी हॉट एंड बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। 
 
चाहे वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल अलाया हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती हैं। अलाया ने इस बार गोल्डन कलर की साड़ी में अपनी कुछ दिलकश तस्वीरें शेयर की है। आलिया की इस साड़ी के बॉर्डर पर मिरर वर्क किया गया है। 
 
अलाया एफ ने साड़ी ने साथ ब्रालेट स्टाइल मिरर वर्क किया हुआ ब्लाउज कैरी किया है, जो उनके लुक में बोल्डनेस का तड़का लगा रहा है। 
 
अलाया ने ग्लॉसी मेकअप और खुले स्ट्रेट बालों के साथ अपना लुक कम्प्लीट किया है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने गले में डायमंड नेकलेस और कानों में बड़े से डायमंड ईयररिंग्स कैरी किए हैं। 
 
इन तस्वीरों के साथ अलाया ने कैप्शन में लिखा, Glitter, glam and good vibes. अलाया एफ का यह हॉट ट्रेडिशनल अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है। 
ये भी पढ़ें
आमिर खान के लिए नाना पाटेकर होस्ट करेंगे वनवास की स्पेशल स्क्रीनिंग, इस दिन रिलीज हो रही फिल्म