• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Shahid Kapoor will be seen in a dangerous role in upcoming movie Deva
Last Modified: बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (16:52 IST)

देवा में खतरनाक किरदार में नजर आएंगे शाहिद कपूर, बोले- खतरनाक गैंगस्टर में ढल रहा हूं

देवा में खतरनाक किरदार में नजर आएंगे शाहिद कपूर, बोले- खतरनाक गैंगस्टर में ढल रहा हूं - Shahid Kapoor will be seen in a dangerous role in upcoming movie Deva
बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियों में हैं। जी स्टूडियो और रॉय कपूर फिल्म्स की धमाकेदार एक्शन थ्रिलर 'देवा' में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े लीड लीड रोल में नजरआने वाली हैं। फैस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
 
'देवा' साल 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है। शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स को लेकर बात करते हुए, इंस्टाग्राम पर एक मिरर सेल्फी शेयर की है। उन्होंने अपनी अगली फिल्म देवा के किरदार को लेकर एक मिस्टीरियस कैप्शन लिखा है।
 
शाहिद कपूर ने लिखा, प्रीप टाइम... नया साल नया माल... अगला किरदार, अगली फिल्म, मैं ऐसा क्या कर सकता हूं जो मैंने पहले नहीं किया? ...जंगल में खोया हुआ... लेकिन आप तब तक ओरिजिनल नहीं हो सकते जब तक खोने के लिए तैयार न हों।
 
शाहिद ने लिखा, देवा का किरदार गहरा, खतरनाक, लेकिन फिर भी नाज़ुक और शालीन था... ये नया किरदार कौन होगा... अभी तक कोई अंदाज़ा नहीं... लेकिन खुद को फिर से तलाशने का ये सफर कितना खूबसूरत है! किरदार को लेकर इशारा करते हुए लिखा, '90 के दशक के खतरनाक गैंगस्टर में ढल रहा हूं।'
 
फिल्म देवा जाने-माने मलयालम निर्देशक रोशन एंड्रयूज की निर्देशित है और इसे ज़ी स्टूडियोज़ और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म लगभग एक साल बाद शाहिद कपूर की बड़े पर्दे पर वापसी का मौका है। फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े और पावेल गुलाटी भी नजर आएंगे। यह फिल्म 31 जनवरी 2025 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
बंदिश बैंडिट्स 2 में अर्जुन राजपाल के कैमियो ने सभी को चौंकाया, निभा रहे इमरोज देहलवी का किरदार