• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumars horror comedy film Bhoot Bangla shooting started in Jaipur
Last Modified: शनिवार, 4 जनवरी 2025 (16:06 IST)

अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला के अगले शेड्यूल की शूटिंग जयपुर में हुई शुरू

अक्षय कुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूत बंगला के अगले शेड्यूल की शूटिंग जयपुर में हुई शुरू - Akshay Kumars horror comedy film Bhoot Bangla shooting started in Jaipur
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और जाने-माने डायरेक्टर प्रियदर्शन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'भूत बंगला' की शूटिंग अब जयपुर में शुरू होने जा रही है। पिछले महीने मुंबई में शूटिंग शुरू करने के बाद, अब टीम पिंक सिटी में इस हॉरर-कॉमेडी की अगली कहानी को आगे बढ़ाएगी।
 
अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की जोड़ी ने हेरा फेरी, भूल भुलैया और गरम मसाला जैसी कई हिट फिल्में दी हैं। अब फैंस इस जोड़ी को फिर से एक साथ देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। भूत बंगला एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जो डर और हंसी का शानदार कॉम्बिनेशन लेकर आ रहा है। 
 
फिल्म में भूतिया घर की कहानी को मजेदार ट्विस्ट के साथ पेश किया जाएगा। अक्षय कुमार, जो अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं, इस फिल्म में अपने खास अंदाज का जादू बिखेरने वाले हैं। 
 
वहीं, प्रियदर्शन का निर्देशन इस फिल्म को एक नया और मजेदार टच देने वाला है। जयपुर शेड्यूल में शहर की फेमस लोकेशन्स पर कई आउटडोर शूट्स शामिल हैं, जो फिल्म को एक खूबसूरत सांस्कृतिक माहौल देंगे।
 
प्रियदर्शन के निर्देशन में बन रही फिल्म भूत बंगला को शोभा कपूर, एकता आर कपूर और अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म के को-प्रोड्यूसर्स फारा शेख और वेदांत बाली हैं, और यह बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस की गई है।
 
'भूत बंगला' की कहानी आकाश ए कौशिक ने लिखी है, जबकि स्क्रीनप्ले रोहन शंकर, अबिलाश नायर और प्रियदर्शन ने तैयार किया है। फिल्म के डायलॉग्स रोहन शंकर ने लिखे हैं। भूत बंगला 2 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये भी पढ़ें
कंगना रनौट की फिल्म इमरजेंसी का नया ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज