• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ram gopal varma has no intention of making film with janhvi kapoor says mother sridevi was good
Last Updated : शनिवार, 4 जनवरी 2025 (14:50 IST)

जाह्नवी कपूर संग काम करने के सवाल पर राम गोपाल वर्मा बोले- मां पसंद थीं, बेटी नहीं...

जाह्नवी कपूर संग काम करने के सवाल पर राम गोपाल वर्मा बोले- मां पसंद थीं, बेटी नहीं... - ram gopal varma has no intention of making film with janhvi kapoor says mother sridevi was good
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान राम गोपाल वर्मा ने दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी को लेकर बात की है। राम गोपाल वर्मा अक्सर ही श्रीदेवी की तारीफ करते रहते हैं। हालांकि कई बार उन्होंने श्रीदेवी के बारें में जो कहा उसपर कॉन्ट्रोवर्सी भी हुई है।
 
इस बार राम गोपाल वर्मा ने श्रीदेवी के साथ ही उनकी बेटी जाह्नवी कपूर पर भी अपनी राय रखी है। राम गोपाल वर्मा ने कहा है वो जाह्नवी कपूर के साथ काम नहीं करना चाहते। वे अब तक जाह्नवी में श्रीदेवी को नहीं देख पाए हैं। 
 
दरअसल, कुछ समय पहले फिल्म 'देवरा' में जाह्नवी के को-एक्टर जूनियर एनटीआर ने एक्ट्रेस के फोटोशूट पर कमेंट किया था कि वो बिल्कुल अपनी मां श्रीदेवी की तरह लगती है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। उन्हें 'श्रीदेवी हैंगओवर' होगा, इसलिए ये बात कह दी होगी। 
 
श्रीदेवी के तारीफ करते हुए राम गोपाल वर्मा ने कहा, चाहे वो पंढरेला व्यस्यू हो या वसंत कोकिला, उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस में काफी अलग रेंज दिखाई। जब मैं उन्हें एक्टिंग करते देखता था, तो भूल जाता था कि मैं एक डायरेक्टर हूं। मैं उन्हें एक दर्शक की तरह देखने लगता था। यही उनकी अदाकारी की सीमा है। 
 
जाह्नवी कपूर संग काम करने के सवाल पर राम गोपाल वर्मा ने कहा, मुझे मां पसंद थीं, उनकी बेटी नहीं। ये बात मैं निगेटिव वे में नहीं कह रहा हूं। सच कहूं तो, अपने करियर के दौरान कई ऐसे कई एक्टर्स रहे हैं, जिनसे मेरा कोई खास लगाव नहीं बन पाया। तो जाह्नवी के साथ फिल्म करने का मेरा कोई इरादा नहीं है। 
 
वर्कफ्रंट की बात करें तो राम गोपाल वर्मा जल्द ही मनोज बाजपेयी के साथ एक प्रोजेक्ट लेकर आ रहे हैं। वहीं जाह्नवी कपूर जल्द ही 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' और 'परम सुंदरी' जैसी फिल्मों में नजर आएंगी।