सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. akshay kumar starrer housefull 5 shooting wrapped up cast celebrate last day
Last Modified: गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 (12:40 IST)

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' की शूटिंग पूरी, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Film Housefull 5
साजिद नाडियाडवाला की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउफुल' की सभी फिल्मों ने दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन किया है। फैंस लंबे समय से 'हाउसफुल 5' का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में लंबी चौड़ी स्टारकास्ट नजर आने वाली है। वहीं अब 'हाउसफुल 5' की शूटिंग पूरी हो गई है। 
 
साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन्स हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके ‘हाउसफुल 5′ की शूटिंग के खत्म होने के बारे में बताया है। उन्होंने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट और क्रू मेंबर्स की तस्वीरें शेयर की है। 
 
इन तस्वीरों में सभी फिल्म की शूटिंग खत्म होने का जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, हाउसफुल 5 की शूटिंग को खत्म कर लिया गया है। भावनाओं का एक रोलर कोस्टर होने के साथ-साथ यह फिल्म कॉमेडी, कड़ी मेहनत और कभी ना भूलने वाली मेमोरीज से भरी होगी। 6 जून 2025 को अपने नजदीकी सिनेमाघरों में दिल खोलकर हंसने के लिए तैयार हो जाइए। 
 
फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, रितेश देशमुख,चित्रांगदा सिंह, सोनम बाजवा, सौंदर्या शर्मा, नरगिस फाखरी, चंकी पांडे, निकितिन धीर, डिनो मोरिया, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, सहित कई कलाकार अहम भूमिका निभाएंगे।
ये भी पढ़ें
बॉडीकॉन ड्रेस पहन जाह्नवी कपूर ने फ्लॉन्ट किया टोन्ड फिगर, हॉट तस्वीरें हुई वायरल