• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar starrer film Sarfira new song Khudaya released
Last Modified: गुरुवार, 27 जून 2024 (17:21 IST)

सरफिरा का दूसरा गाना खुदाया रिलीज, अक्षय कुमार-राधिका मदान की दिखी रोमांटिक केमिस्ट्री

Akshay Kumar starrer film Sarfira new song Khudaya released - Akshay Kumar starrer film Sarfira new song Khudaya released
movie Sarfira: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'सरफिरा' में नजर आने वाले हैं। हाल ही में मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर और गाना 'मार उड़ी' रिलीज किया था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला। अब फिल्म का दूसरा गाना 'खुदाया' रिलीज हो गया है। 
 
'खुदाया' गाना अक्षय कुमार और राधिका मदान पर फिल्माया सोलफुल ट्रैक है। सुहित अभ्यंकर, सागर भाटिया और नीति मोहन की शानदार तिकड़ी द्वारा गाया गया और सुहित अभ्यंकर द्वारा रचित, खुदाया फिल्मों में कव्वाली की एक शानदार वापसी है।
 
नीति मोहन ने कहा कि, 'खुदाया' गाना मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से बहुत ही खास अनुभव रहा है। गाने के शानदार बोल और मंत्रमुग्ध कर देने वाली धुन वास्तव में स्थायी प्रेम के सार को दर्शाता है। मैं बेहद उत्साहित हूँ की इस कव्वाली में डाली गई भावनाओं को लोग निश्चित रूप से महसूस करेंगे।
 
सुहित अभ्यंकर का मानना है कि खुदाया सॉन्ग की कम्पोजिंग एंड सिंगिंग मेरे लिए एक डीप इमोशनल जर्नी रही है, यह कव्वाली मेरे दिल में स्पेशल जगह रखती है और मुझे उम्मीद है की यह दर्शको के साथ भी रिलेट करेगी जितनी मुझे इसे क्रिएट करते हुए हुई थी।
 
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधा कोंगारा द्वारा निर्देशित, सुधा और शालिनी उषादेवी द्वारा लिखित, पूजा तोलानी के संवाद और जी.वी. प्रकाश कुमार संगीतमय, सरफिरा का निर्माण अरुणा भाटिया (केप ऑफ गुड फिल्म्स), साउथ सुपरस्टार सूर्या और ज्योतिका (2डी एंटरटेनमेंट) और विक्रम मल्होत्रा (अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट) द्वारा किया गया है। यह फिल्म 12 जुलाई को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।