• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar sports BALD historic warrior look in Housefull 4
Written By

सामने आया अक्षय कुमार का 'हाउसफुल 4' का लुक, बाहुबली अवतार

सामने आया अक्षय कुमार का 'हाउसफुल 4' का लुक, बाहुबली अवतार | Akshay Kumar sports BALD historic warrior look in Housefull 4
इस समय हाउसफुल 4 की चर्चा है। निर्देशक साजिद खान ने फिल्म छोड़ दी है क्योंकि कुछ महिलाओं ने उन पर गंदे व्यवहार के आरोप लगाए हैं। नए निर्देशक की एंट्री हो चुकी है। नाना पाटेकर बाहर हो चुके हैं। तमाम बुरी खबरों के बीच अक्षय कुमार का लुक सामने आया है। 
 
यह फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित है। अक्षय कुमार डबल रोल में हैं। उनका एक किरदार बाहुबली के जमाने का है और इसी किरदार का लुक सामने आया है। 
 
अक्षय कुमार गंजे हैं और रौबदार मूंछ में योद्धा लग रहे हैं। यह राजा-महाराजाओं के युग वाला लुक है जिसमें अक्षय बेहद गंभीर लग रहे हैं, लेकिन जंच रहे हैं। 
 
अगले वर्ष दिवाली पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म में रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति खरबंदा, कृति सेनन और पूजा हेगड़े भी हैं। 
ये भी पढ़ें
सलमान की दोस्त यूलिया की फिल्म 'राधा क्यों गोरी मैं क्यों काला' का पोस्टर हुआ रिलीज