मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Rowdy Rathore, Sanjay Leela Bhansali, Sonakshi Sinha
Written By

बनने वाला है अक्षय कुमार की सबसे बड़ी हिट फिल्म का सीक्वल

अक्षय कुमार
राउडी राठौर अक्षय कुमार के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म है। सोनाक्षी के साथ अक्षय ने 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म के जरिये धूम मचाई थी। इस फिल्म के निर्देशक थे प्रभुदेवा और निर्माता संजय लीला भंसाली। गुजारिश और सांवरिया फ्लॉप हो चुकी थी और ऐसे समय भंसाली को एक सख्त हिट की जरूरत थी। राउडी राठौर हिट हुई। भंसाली का आत्मविश्वास लौटा और उन्होंने 'गोलियों की रासलीला रामलीला' और 'बाजीराव मस्तानी' जैसी उम्दा फिल्में बनाईं। 
राउडी राठौर के गाने, रोमांस और एक्शन का तड़का सभी को लुभाता है। इस मसाला फिल्म को टीवी पर भी दर्शक बड़े चाव से देखते हैं।
 
यह समय सीक्वल के दौर का है। कई फिल्मों के दूसरे भाग बन रहे हैं तो भंसाली भी अपनी इस हिट फिल्म का दूसरा भाग बनाने की सोच रहे हैं। राउडी राठौर 2 नाम उन्होंने तय कर लिया है। भंसाली चाहते हैं कि सीक्वल जल्दी से शुरू हो, लेकिन अक्षय की डेट्स मिलना मुश्किल है। क्रेक, टॉयलेट एक प्रेमकथा, जॉली एलएलबी 2, नमस्ते इंग्लैंड जैसी फिल्में अक्षय कुमार के हाथ में हैं। वे इन फिल्मों का काम खत्म कर ही 'राउडी राठौर 2' की शूटिंग शुरू कर पाएंगे। 2017 के अंत या 2018 की शुरुआत में ही अक्षय यह फिल्म कर पाएंगे, तब तक भंसाली को करना होगा इंतजार। आखिर 'राउडी राठौर' बिना अक्षय के तो बनाई नहीं जा सकती। 
 
ये भी पढ़ें
आखिरकार इस 'खान' सुपरस्टार के साथ कंगना को मिल गई फिल्म