• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar, Mission Mangal, Fox Star, 2.0, Housefull 4
Written By

फिल्मों की लाइन लगी है अक्षय के पास, अब पहुंचेंगे मंगल ग्रह पर

अक्षय कुमार
अक्षय कुमार लगातार सोशल इश्युज़ पर बनी फिल्में कर रहे हैं। उसके अलावा उनकी फिल्म '2.0' का ट्रेलर भी आया है जिसमें वे विलेन बने हैं। साथ ही वे अपने फेमस ज़ॉनर कॉमेडी में 'हाउसफुल 4' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा भी खिलाड़ी कुमार के पास कई फिल्में लाइन में हैं। 
 
अक्षय आराम करना नहीं जानते। वह लगातार कामों और प्रोजेक्ट्स में लगे हुए हैं। दिवाली पर जहां हर कोई वेकेशन के मूड में होता है, अक्षय छुट्टियों के बिल्कुल बाद काम पर लग जाएंगे। खबर है कि 'हाउसफुल 4' के बाद वे दूसरी फिल्म की शूटिंग भी जल्द ही शुरू करने वाले हैं। फिल्म का नाम होगा 'मिशन मंगल'। फिल्म भारत के मंगल ग्रह (मार्स) के मिशन पर आधारित होगी। 
 
खबर के मुताबिक फिल्म की शूटिंग 2018 के नवंबर में ही शुरू हो जाएगी। इसके बाद भी अक्षय के पास और दो फिल्में हैं। दरअसल अक्षय के प्रोडक्शन केप ऑफ गूड फिल्म्स और फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ ने हाथ मिला लिया है। दोनों मिलकर अगले वर्ष तीन फिल्में साथ करने वाले हैं। जिनमें से एक है 'मिशन मंगल'। 
 
हालांकि फिल्म अभी तक अनाउंस नहीं हुई है। साथ ही इसकी फीमेल लीड की तलाश भी जारी है। वैसे विद्या बालन, तापसी पन्नू और निमरत कौर को लिए जाने की चर्चा है। मंगल ग्रह के मिशन पर बनने वाली इस फिल्म में जाहिर सी बात है साइंस होगा। इसलिए इसकी ऑडियंस भी बढ़ जाएगी। 
ये भी पढ़ें
'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की एक खास बात, अमिताभ ने किया कमाल