गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Thugs Of Hindostaan, Amitabh Bachchan, fatima Sana Sheikh, Aamir Khan, Songs
Written By

'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की एक खास बात, अमिताभ ने किया कमाल

'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' की एक खास बात, अमिताभ ने किया कमाल - Thugs Of Hindostaan, Amitabh Bachchan, fatima Sana Sheikh, Aamir Khan, Songs
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' रिलीज़ होने वाली है और बाकी कास्ट की तरह अमिताभ भी बेहद उत्साहित हैं। एक और वजह है जिसके लिए वे उत्साहित हैं और वो है फिल्म का एक गाना। दरअसल अमिताभ ने फिल्म के एक गाने के लिए लोरी या बच्चों के लिए गीत गाया है। उन्होंने इसकी कुछ लाइंस गाई हैं। जी हां, दादाजी और नानाजी बन चुके अमिताभ बच्चन ने फिल्म के लिए एक छोटी से लोरी गाई है। 
 
अमिताभ ने बताया कि यह गाना उनके कैरेक्टर खुदाबख्श और उनकी शिष्या ज़फीरा के बांड को दर्शाता है। फिल्म में अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख के मेंटर बने हैं। अमिताभ ने आगे कहा कि इस गाने से हमारी फिल्म में बांड दर्शाई जा रही है। मैं इसलिए भी उत्साहित था क्योंकि यह ऐसी चीज़ है जिसे रोज़ गाने को नहीं मिलेगा। इसलिए मैंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। 
 
इस लोरी को कंपोज़ किया है अजय-अतुल की जोड़ी ने। साथ ही इसे लिखा है शानदार अमिताभ भट्टाचार्य ने। अमिताभ ने इस गाने की तारीफ करते हुए कहा कि इसके लिरिक्स बहुत अर्थपूर्ण हैं। साथ ही इसका कम्पोस्ज़िशन दोनों किरदारों की इमोशनल जर्नी को बयां करता है। 
 
यह एक बाप-बेटी जैसा रिश्ता है जिसे फिल्म में दर्शाया गया है। फिल्म के निर्देशक विजय कृष्ण आचार्य भी चाहते थे पिता-बेटी के इस रिश्ते को बहुत ही प्यार से दर्शाना चाहते थे। वे दोनों के बीच गहरी समझ, विश्वास, प्यार इज़्ज़त दर्शाना चाहते थे जो ज़फीरा, खुदाबख्श के लिए करती थी। 
 
बताया जा रहा है कि अमिताभ ने इस गाने को बहुत बेहतरीन गाया है। अमिताभ इसके लिए इतने उत्साहित थे कि उन्होंने इसे खुद ही रिकॉर्ड करने का सोचा और वो भी उनके घर पर। पहले इसे एक लोरी के रूप में ही बनाना था लेकिन अमिताभ भट्टाचार्य ने इसे एक पूरे गाने का रूप दे दिया। इस गाने को फिल्म की एल्बम में डाले जाने के बारे में भी सोचा जा रहा है। 
 
अमिताभ बच्चन, फातिमा सना शेख, कैटरीना कैफ और आमिर खान स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' 8 नवंबर को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली है। फिल्म हिन्दी के साथ तमिल और तेलुगु में भी रिलीज़ होगी। 
ये भी पढ़ें
मुस्लिम लड़के और हिंदू लड़की की मोहब्बत दिखाए जाने के कारण 'केदारनाथ' मुश्किल में