• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshay Kumar did not cast vote in lok sabha election 2019
Written By

'देशभक्त' अक्षय कुमार ने नहीं डाला वोट, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

'देशभक्त' अक्षय कुमार ने नहीं डाला वोट, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल - Akshay Kumar did not cast vote in lok sabha election 2019
अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के जरिये देशभक्ति की बातें करते हैं। सोशल मीडिया पर भी वे अपने इस मिजाज का परिचय देते रहते हैं, लेकिन जब बात वोट डालने की आई तो अक्षय गायब मिले। 
 
मुंबई में 29 अप्रैल को वोटिंग थी। तमाम बॉलीवुड के सितारे वोट देते नजर आए। यही नहीं, उन्होंने लोगों से भी मतदान करने की अपील की। वोट देने के बाद अपने फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए ताकि लोग प्रेरित हो सकें। 
 
अमिताभ बच्चन, सलमान खान, कंगना रनौट, वरुण धवन, हेमा मालिनी सहित कई स्टार्स ने वोट डाले, लेकिन देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों की फिल्म करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार कहीं नहीं दिखाई दिए। खबर है कि उन्होंने वोट भी नहीं डाला। 
 
अक्षय की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने वोट डाला, लेकिन उनके साथ अक्षय कुमार नहीं थे। यह बात उनके फैंस को भी पसंद नहीं आई। अक्षय कुमार को ट्रोल किया गया। 
 
एक यूजर ने लिखा कि सलमान, आमिर, शाहरुख, ट्विंकल सभी ने मतदान किया सिवाय अक्षय के, वह कनाडा के नागरिक हैं। कुछ ने लिखा कि सबसे बड़े भक्त अक्षय कुमार ने वोट नहीं डाला। 
 
समय-समय पर यह बात उठती रहती है कि अक्षय कुमार कनाडा के नागरिक हैं। इसको लेकर उन्हें अक्सर ट्रोल भी किया जाता है, लेकिन अक्षय ने कभी भी इसका जवाब देना पसंद नहीं किया। उनके वोट नहीं डालने से इस बात ने फिर जोर पकड़ लिया है।
ये भी पढ़ें
सनी देओल और उनकी पत्नी पर 53 करोड़ रुपये का कर्ज, धर्मेंद्र-हेमा से भी कम संपत्ति है सनी के पास