मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. akshay kumar angry on fake news said its enough now
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 जून 2020 (10:44 IST)

फेक न्यूज पर भड़के अक्षय कुमार, अपनी बहन के लिए चार्टर प्लेन बुक करने की आई थी खबरें

Akshay Kumar
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कोरोना वायरस की इस संकट की घड़ी में भी काफी सुर्खियों में हैं। बीते दिनों ऐसी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी कि अक्षय कुमार ने अपनी बहन और उनके दो बच्चों के लिए एक चार्टर्ड प्लेन बुक किया है। अब इस पर अक्षय कुमार का रिएक्शन आया है।

 
अक्षय कुमार ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये खबर शुरू से लेकर अंत तक झूठी है। इसमें दावा किया गया था कि मैंने अपनी बहन और उनके दो बच्चों के लिए चार्टर प्लेन बुक किया था। उन्होंने लॉकडाउन में कहीं भी सफर नहीं किया है और उनके पास एक ही बच्चा है। लीगल एक्शन पर विचार कर रहा हूं, झूठी खबरें लगाने की हद हो चुकी है, मनगढ़ंत रिपोर्ट।' 
 
अक्षय कुमार के इस ट्वीट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इससे पहले अक्षय कुमार फिलहाल 2 की फेक कास्टिंग पर भड़क उठे थे। अक्षय कुमार ने ट्वीट किया था, 'कोरोना के समय फेक न्यूज तो बहुत सुनी अब फेक कास्ट‍िंग भी हो रही है।' 
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' रिलीज होने वाली थी। हालांकि, लॉकडाउन के कारण इस फिल्म की रिलीज पर रोक दिया गया है। लॉकडाउन में एक्टर की OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' रिलीज होगी। यह फिल्म जल्द ही हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
 
ये भी पढ़ें
बस, प्लेन के बाद अब प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के‍ लिए सोनू सूद ने लिया ट्रेन का सहारा