गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sonu sood helps 800 migrant workers to return home by train
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 जून 2020 (11:01 IST)

बस, प्लेन के बाद अब प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के‍ लिए सोनू सूद ने लिया ट्रेन का सहारा

बस, प्लेन के बाद अब प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के‍ लिए सोनू सूद ने लिया ट्रेन का सहारा - sonu sood helps 800 migrant workers to return home by train
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों प्रवासी मजदूरों की मदद को लेकर चर्चा में हैं। सोनू ने बसों के जरिए हजारों प्रवासी मजदूरों को मुंबई से उनके घरों तक पहुंचाया है। यहीं नहीं सोनू ने प्लेन के जरिए भी लोगों को उनके राज्यों में भेजा है। अब सोनू सूद ने मजदूरों की मदद के लिए ट्रेन का सहारा लिया है।

 
खबरों के मुताबिक, रविवार 31 मई की रात सोनू सूद को ठाणे स्टेशन पर देखा गया था। यहां से उत्तर प्रदेश जाने वाली ट्रेन में 800 से ज्यादा मजदूर रवाना हुए जिन्हें सोनू सूद पहले बस से भेजने वाले थे। ये मजदूर पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई शहरों के रहने वाले हैं। 
सोनू सूद के साथ प्रवासी मजदूरों को घर भेजने में मदद कर रहीं नीति गोयल ने बताया कि पहले इन मजदूरों को बसों से भेजा जाने वाला था लेकिन स्पेशल ट्रेन की घोषणा होने के बाद इन्हें ट्रेन से भेजा गया। इन मजदूरों का यात्रा खर्च भी भारतीय रेलवे ने उठाया है।
 
नीति ने बताया, हमें मुंबई से रवाना होनेवाली श्रमिक ट्रेनों के इंचार्ज सीबी सालुंके यह कहते हुए सामने से फोन आया था कि आज (रविवार को) श्रमिक ट्रेनें छोड़े जाने का आखिरी दिन है और ऐसे में हम चाहें तो बसों से भेजे जानेवाले मजदूरों को श्रमिक ट्रेन से रवाना कर सकते हैं। इस प्रस्ताव पर हमने फौरन हामी भर दी। 
 
बता दें कि सोनू सूद ने इससे पहले हजारों मजदूरों को मुंबई से देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजने के अलावा केरल में फंसी 177 लड़कियों को एयरलिफ्ट करके भुवनेश्वर भी पहुंचाया था। पिछले दिनों में सोनू सूद के इस काम के लिए सोशल मीडिया पर उनकी काफी तारीफ भी हो रही है। उन्हें मजदूरों का मसीहा बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
वाजिद खान के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर, सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर जताया दुख