गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Akshay Kumar And Tiger Shroffs Bade Miyan Chote Miyan Finish Jordan Shoot Schedule
Last Modified: शनिवार, 3 फ़रवरी 2024 (11:42 IST)

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां का जॉर्डन शूट शेड्यूल हुआ पूरा

एक्टर्स ने काली मिट्टी से सने क्रू की एक तस्वीर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी

Bade Miyan Chote Miyan
Bade Miyan Chote Miyan: बॉलीवुड के सबसे यंगेस्ट एक्शन सुपरस्टार टाइगर श्रॉफ और एक्शन हीरो अक्षय कुमार जल्द ही फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ नजर आने वाले हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म साल की बहुप्रीतिक्षित फिल्मों में से एक है। 
 
हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। वहीं अब फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' के जॉर्डन शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गई है। यह फिल्म की प्रोडक्शन जर्नी में एक बहुत बड़ा माइलस्टोन है। 
 
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काली मिट्टी से सने क्रू की एक तस्वीर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है। इस तस्वीर में दोनों एक्शन स्टार को पहचान बना मुश्किल है। 
 
इसके साथ उन्होंने लिखा, 'उन्हीं पुराने मीम्स से थक गए, यहां कुछ नया मड-टेरियल है। इस तरह हमने जॉर्डन के डेड सी में बड़े मियां छोटे मियां के इस यादगार शेड्यूल के अंत का जश्न मनाया।' 
 
पूरे फ़ोर्स के साथ "टाइगर इफेक्ट" के साथ, फैंस रोमांचक एक्शन सीन्स और बेहतरीन स्टंट की उम्मीद कर सकते हैं, जो बॉलीवुड के यंगेस्ट एक्शन हीरो टाइगर की अविश्वसनीय प्रतिभा के साथ-साथ बड़े मियां छोटे मियां में अक्षय कुमार की अनुभवी स्टंट मास्टरी को उजागर करते हैं। 
 
अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित और पूजा एंटरटेनमेंट और एएजेड फिल्म्स के बैनर तले जफर, जैकी भगनानी, वाशु भगनानी, दीपशिखा देशमुख और हिमांशु किशन मेहरा द्वारा निर्मित है। यह फिल्म इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 
ये भी पढ़ें
मनोज बाजपेयी की जोरम ओटीटी पर हुई रिलीज, जानिए कहां देख सकते हैं फिल्म