• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Akshara Hassan photos leak on Internet
Written By
Last Updated :मुंबई , मंगलवार, 13 नवंबर 2018 (22:45 IST)

इंटरनेट पर कमल हासन की बेटी अक्षरा की निजी तस्वीरें लीक

इंटरनेट पर कमल हासन की बेटी अक्षरा की निजी तस्वीरें लीक - Akshara Hassan photos leak on Internet
मुंबई। मुंबई पुलिस ने इंटरनेट पर अभिनेत्री अक्षरा हासन की निजी तस्वीरें लीक होने के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है।

तमिल सुपरस्टार कमल हासन की बेटी 23 साल की अक्षरा ने ट्‍विटर पर बयान जारी करके बताया था कि तस्वीरें लीक होने से वह दु:खी हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि उनके ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए वरसोवा पुलिस ने यहां सूचना प्रौद्योगिकी कानून के तहत मामला दर्ज किया।

उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। अपने बयान में अक्षरा ने कहा, हाल में, इंटरनेट पर मेरी कुछ निजी तस्वीरें लीक हो गईं। यह किसने किया, या क्यों किया, मुझे अब तक यह पता नहीं है।

अक्षरा ने 2015 में ‘शमिताभ’ फिल्म में धनुष के साथ फिल्मी पर्दे पर पदार्पण किया था।
 
ये भी पढ़ें
OMG! दर्द से महिला थी परेशान, पेट से निकले मंगलसूत्र, चूड़ियां और कीलें