सोमवार, 21 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aksahy Kumar starrer film Kesari Chapter 2 Box Office Collection day 3
Last Modified: सोमवार, 21 अप्रैल 2025 (14:28 IST)

केसरी चैप्टर 2 ने रविवार को पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में हुआ जबरदस्त इजाफा

Kesari Chapter 2 Box Office Collection
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। भले ही फिल्म ने धीमी शुरुआत की हो लेकिन अब यह रफ्तार पकड़ चुकी है। फिल्म जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद कोर्ट में लड़ी गई लड़ाई पर आधारित है। 
 
'केसरी चैप्टर 2' ने पहले दिन 7.84 करोड़ रुपए के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ धीमी शुरुआत की थी। दूसरे दिन फिल्म ने थोड़ी रफ्तार पकड़ते हुए 10.08 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं रविवार को फिल्म के कलेक्शन में और भी इजाफा देखने को मिला है। 
 
फिल्म ने तीसरे दिन 11.70 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। इसी के साथ तीन दिन में फिल्म का टोटल कलेक्शन 29.62 करोड़ रुपए हो गया है। 
 
'केसरी चैप्टर 2' रघु पलात और पुष्पा पलात की किताब 'द केस दैट शुक द एम्पायर' पर आधारित है। फिल्म की कहानी वकील सी शंकरन नायर और 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित है। 
 
करण सिंह त्यागी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ आर माधवन और अनन्या पांडे महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। केसरी चैप्टर 2 का निर्माण हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, अमृतपाल सिंह बिंद्रा और आनंद तिवारी सहित एक शक्तिशाली टीम द्वारा किया गया है।