'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में होगी नई दयाबेन की एंट्री, इस एक्ट्रेस के नाम की हो रही चर्चा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो पिछले 14 सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। इस शो के हर किरदार को दर्शक काफक्ष पसंद करते हैं। बीते कुछ सालों में कई कलाकर इस शो को अलविदा कह चुके हैं, जिसकी जगह नए एक्टर्स की एंट्री भी हुई है।
वहीं शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी भी काफी समय से गायब है। बीते दिनों शो के प्रोड्यूसर ने कहा था कि अब दिशा की वापसी का इंतजार छोड़कर शो में दयाबेन के किरदार के लिए नई एक्ट्रेस की तलाश शुरू की जाएगी। हाल ही में खबर आई थी की राखी विजन दयाबेन का किरदार निभाएंगी। हालांकि राखी ने इन खबरों को खारिज कर दिया था।
अब ताजा खबरों के अनुसार मेकर्स ने एक्ट्रेस ऐश्वर्या सखुजा को दयाबेन के रोल के लिए अप्रोच किया है। जूम टीवी की रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या सखुजा शॉर्टलिस्ट में टॉप पर हैं। कहा जाता है कि दयाबेन के लुक टेस्ट में उनका चुनाव हो गया है।
बताया जा रहा है कि मेकर्स ऐसी एक्ट्रेस को लाना चाहते थे जो बड़ी सहजता से दयाबेन की हाजिरजवाबी को पकड़ सके, क्योंकि 'तारक मेहता' एक कल्ट शो है और फैंस अभी भी दया को मिस करते हैं। ऐश्वर्या इस रोल में बढ़िया जम सकती हैं। हालांकि, इस बारे में ऐश्वर्या या निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
ऐश्वर्या सखुजा ने 2010 में 'रिश्ता डॉट कॉम' से बतौर टीवी एक्टर डेब्यू किया था। वह 2011 में आई फिल्म 'यू आर माय जान' में भी नजर आई थीं। वह मैं ना भूलूंगी, वेलकम- बाजी मेहमान नवाजी की, इतना करो ना मुझे प्यार, और साराभाई वर्सेज साराभाई जैसे कई शोज में काम कर चुकी हैं।