सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aishwarya rai to be a dubbing artist for a tv serial but was rejected
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (11:06 IST)

कभी टीवी सीरियल में डबिंग आर्टिस्ट बनना चाहती थीं ऐश्वर्या राय, ऑडिशन में हो गई थीं रिजेक्ट

Aishwarya Rai
ऐश्वर्या राय आज बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। लेकिन करियर में स्ट्रगल और रिजेक्शन का दर्द उन्होंने भी झेला है। ऐश्वर्या एक टीवी सीरियल में डबिंग आर्टिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था।

 
खबरों के अनुसार ऐश्वर्या ने 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने से पहले एक टीवी सीरियल में वॉयस डबिंग के लिए ऑडिशन दिया था, जिसमें उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया था। इस रिजेक्शन के बाद उन्हें दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला का खिताब मिला। इसके बाद उन्होंने फिल्मों में एंट्री मारी और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।
 
ऐश्वर्या की तरह ही उनके ससुर और बॉलीवुड के महानायक अमिताभ को भी रिजेक्शन झेलना पड़ा था। दरअसल, बिग बी ने भी अपने शुरुआती करियर में नौकरी की तलाश करते हुए ऑल इंडिया रेडिया में ऑडिशन दिया था। हालांकि, यहां उन्हें यह कहते हुए रिजेक्ट कर दिया कि उनकी आवाज बहुत भारी है और वह रेडियो के लिए फिट नहीं हैं। जबकि आज अमिताभ की उसी आवाज ने पूरी दुनिया को उनका दीवाना बना रखा है। 
 
ऐश्वर्या ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1997 में आई तमिल फिल्म 'इरुवर' से की थी। इस वक्त ऐश्वर्या अपनी अगली फिल्म 'नॉटी बिनोदिनी' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में ऐश्वर्या बिनोदिनी दासी के रोल में नजर आनेवाली हैं।
 
ये भी पढ़ें
मैं तो सविता के साथ हूँ : पति-पत्नी का धमाकेदार जोक