• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aishwarya rai bachchan wants to become director
Written By

अब ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा निर्देशित फिल्म देखेंगे फैंस

अब ऐश्वर्या राय बच्चन द्वारा निर्देशित फिल्म देखेंगे फैंस - aishwarya rai bachchan wants to become director
ऐश्वर्या राय बच्चन शादी और बेटी आराध्या के होने के बाद फिल्मों में कम ही नज़र आती हैं। हाल ही में ऐश्वर्या ने खुलासा किया है कि वे एक्टिंग के अलावा अब निर्देशन में भी हाथ आज़माना चाहती हैं। जी हां, गॉर्जियस ऐश्वर्या प्रोडक्शन में नहीं बल्कि डायरेक्शन में जाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि कुछ वर्षों के बाद वह निर्देशन की दुनिया में हाथ आजमाना चाहेंगी। साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसा करने के लिए उनके पति एक्टर अभिषेक बच्चन ने भी उनका उत्साह बढ़ाया है। 
 
ऐश्वर्या ने कहा कि जब भी वे किसी फिल्म का निर्देशन करेंगी, उसमें पूरा दिल लगाकर काम करेंगी। निर्देशन में एक्टिंग से ज़्यादा समय लगता है और वे इसके लिए तैयार भी हैं। ऐसा कभी नहीं होगा कि वह आधे-अधूरे मन से कोई काम करेंगी। ऐश्वर्या की इन बातों से तो लगता है वे निर्देशन में जाने की बहुत ज़्यादा इच्छा रख रही हैं। हालांकि बच्चन फैमिली में अभी तक इस काम में किसी ने हाथ नहीं आज़माया है। बच्चन्स हमेशा सुपरस्टार्स की श्रेणी में आना पसंद करते हैं। 
 
ऐश्वर्या का साथ वैसे हमेशा अभिषेक ने दिया है। दोनों की शादी के वक्त भी ऐश्वर्या का करियर अभिषेक से बढ़कर था इसके बावजूद दोनों के प्यार में इस बात को लेकर कभी परेशानी नहीं आई है। अब अभिषेक भी फिल्मों में लग चुके हैं और उनके पास लगातार फिल्में आ रही हैं। वहीं ऐश्वर्या निर्देशन में लग जाएंगी इससे बढ़कर उनके फैंस को क्या चाहिए। 

 
ऐश्वर्या राय बच्चन, राजकुमार राव, अनिल कपूर की फिल्म 'फन्ने खां' रिलीज़ हो चुकी है। इसके बाद खबर है कि ऐश्वर्या और अभिषेक साथ में अनुराग कश्यप की एक फिल्म 'गुलाब जामुन' में नज़र आने वाले हैं। 
ये भी पढ़ें
भारत : 500 डांसर्स के साथ फिल्म का सिर्फ एक गाना बनाएंगे डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर