शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. bharat movie song includes 500 dancers
Written By

भारत : 500 डांसर्स के साथ फिल्म का सिर्फ एक गाना बनाएंगे डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर

भारत : 500 डांसर्स के साथ फिल्म का सिर्फ एक गाना बनाएंगे डायरेक्टर अली अब्बास ज़फर - bharat movie song includes 500 dancers
सुपरस्टार सलमान खान चाहे जो फिल्म करे, कुछ ना कुछ तो धमाकेदार होता ही है। चाहे वो एक्शन हो या डांस, सलमान की फिल्म की बात ही अलग होती है। जल्द ही सलमान खान अपनी फिल्म 'भारत' की शूटिंग में व्यस्त होने वाले हैं। इसके लिए भी जोर-शोर से तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। 
 
फिल्म में सलमान खान के साथ हीरोइन अब कैटरीना कैफ को लिया गया है। प्रियंका चोपड़ा जब से फिल्म से निकली हैं तब से मेकर्स फिल्म की नई हीरोइन की तलाश में थे। ऐसे में कैटरीना और सलमान की जोड़ी से बेहतर और क्या हो सकता है। इनके आलावा फिल्म में दिशा पाटनी और नोरा फतेही भी हैं। 
 
हाल ही में सलमान का एंट्री सीन शूट हुआ है। इसके अलावा सलमान की बहन बनी दिशा पाटनी का भी के डांस नंबर शूट किया गया है। इसमें सलमान भी होंगे और इस गाने को भी चार्टबस्टर बनाने की पूरी तैयारी की गई है। खास बात यह सामने आई है कि यह बॉलीवुड का अब तक का सबसे बड़ा गाना होगा। इसमें दिशा तो गज़ब के डांस मूवस दिखाएंगी ही, साथ ही सलमान के भी बेहतरीन स्टंट्स शामिल होंगे।

'स्लोमोशन' नामक इस गाने में सबसे रोचक बात होगी गाने का बैकड्रॉप। इस गाने का बैकड्रॉप सर्कस होगा और साथ ही इसमें 500 बैकग्राउंड डांसर्स होंगे। कहा था ना सलमान की फिल्मों में बहुत खास तो होता ही है। इसके पहले उनकी फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' में भी डायरेक्टर ने दुनियाभर के कई डांसर्स शामिल किए थे। इस बार इस फिल्म के गाने में करीब 500 डांसर्स होंगे। 
 
फिल्म 'भारत' की शूटिंग पंजाब, दिल्ली, अबु धाबी और स्पेन में होगी। यह फिल्म साउथ कोरियन फिल्म 'ओड टु माई फादर' का अडॉप्टेशन है। इसे अली अब्बास ज़फर निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म 2019 ईद पर रिलीज हो जाएगी। 
ये भी पढ़ें
मुल्क : फिल्म समीक्षा