शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aishwarya Rai Bachchan, Maniratnam, Jazbaa
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 मई 2015 (14:18 IST)

ऐश्वर्या राय बच्चन करेंगी इस निर्देशक की फिल्म

ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय उस निर्देशक को कभी नहीं भूल सकती जिसने उन्हें फिल्मों में ब्रेक दिया। इसलिए जब ऐश्वर्या का फिल्मों में वापसी का मूड हुआ तो उस निर्देशक ने भी फिल्म ऑफर की और अब खबर है कि वे फिल्म की शूटिंग अगले वर्ष से शुरू कर देंगी। 
 
बात हो रही है मणिरत्नम की जिन्होंने 1997 में ऐश्वर्या को लेकर इरुवर नामक फिल्म बनाई थी। यह ऐश की पहली फिल्म थी। इसके बाद मणि की रावण और गुरु जैसी फिल्मों में भी ऐश्वर्या नजर आईं। 

 
जब ऐश्वर्या ने वापसी की सोची तो मणि ने ही उन्हें फिल्म ऑफर की थी, लेकिन मणि के स्वास्थ के चलते फिल्म अटक गई और ऐश्वर्या ने 'जज्बा' साइन कर ली। अब मणि अपनी फिल्म को बनाना चाहते हैं और ऐश्वर्या ने सहमति दे दी है। इस फिल्म में ऐश्वर्या के अलावा नागार्जुन, महेश बाबू और श्रुति हासन भी नजर आएंगे।