• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aishwarya Rai Bachchan, Amitabh Bachchan, Guards
Written By

ऐश्वर्या राय की बढ़ाई सुरक्षा... साथ होंगे 15 गार्ड्स

ऐश्वर्या राय बच्चन
ऐश्वर्या राय बच्चन, उनकी बेटी और मां को पिछले दिनों एअरपोर्ट पर मीडिया वालों ने ऐसा घेर लिया कि उनकी मां मुंह के बल पर गिर पड़ी और चोट भी लगी। उस समय ऐश्वया के साथ गार्ड्स भी थे, लेकिन उनसे यह मामला नहीं संभला। बताया जा रहा है कि सिर्फ चार गार्ड्स ही ऐश्वर्या के साथ थे। 
इस वाकये ने ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन को चिंतित कर दिया है। उन्होंने फैसला कर लिया है कि जब भी ऐश्वर्या कहीं आएंगी-जाएंगी तो उनके साथ दस से पन्द्रह गार्ड्स होंगे। अभिषेक का मानना है कि इतने गार्ड्स ऐश्वर्या की सुरक्षा के लिए पर्याप्त होंगे।