• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. ahead of wedding sonakshi sinha seen chilling with zaheer iqbals family photos goes viral
Last Modified: सोमवार, 17 जून 2024 (15:16 IST)

शादी से पहले ससुराल वालों संग चिल करती नजर आईं सोनाक्षी सिन्हा, कौन हैं एक्ट्रेस के होने वाले ससुर

ahead of wedding sonakshi sinha seen chilling with zaheer iqbals family photos goes viral - ahead of wedding sonakshi sinha seen chilling with zaheer iqbals family photos goes viral
Sonakshi reached in-laws house: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी रचाने जा रही हैं। भले ही शादी की खबरों पर दोनों ने चुप्पी साधी हुई है, लेकिन सोशल मीडिया जहीर-सोनाक्षी की शादी का कार्ड वायरल हो रहा है। 
 
इसी बीच सोनाक्षी सिन्हा अपने ससुराल वालों संग चिल करते हुए नजर आईं। जहीर इकबाल की बहन सनम रत्नसी ने सोाल मीडिया पर एक तस्वीर शेयरकी है। इस तस्वीर में सोनाक्षी अपने होने वाले ससुर, सास और ननद के साथ नजर आ रही हैं। 
 
पिंक कलर के को-ऑर्ड सेट में सोनाक्षी अपने होने वाले ससुर के बगल में खड़ी होकर मुस्कुराते हुए दिख रही है। तस्वीर में सोनाक्षी का शादी से पहले ही ससुराल वालों संग खास बॉन्ड भी साफ नजर आ रहा है।  
 
सोनाक्षी सिन्हा के होने वाले पति जहीर इकबाल एक बिजनेसमैन फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। जहीर के पिता इकबाल रत्नसी ज्वेलर और बिजनेसमैन हैं। उनकी मां होम मेकर हैं। जहीर का छोटा भाई कंप्यूटर इंजीनयर है। वहीं एक्टर की बहन सनम सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट हैं। सनम ने हीरामंडी में सोनाक्षी की स्टाइलिंग की थी। 
ये भी पढ़ें
पिंक ड्रेस में दिशा पाटनी ने गिराई हुस्न की बिजलियां, देखिए एक्ट्रेस का हॉट अवतार