शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. after film ghehraiyaan success deepika padukone leaves bangalore
Written By
Last Modified: शनिवार, 26 फ़रवरी 2022 (16:59 IST)

'गहराइयां' की सफलता का जश्न मनाने परिवार के पास रवाना हुईं दीपिका पादुकोण, बैंगलोर की भरी उड़ान

'गहराइयां' की सफलता का जश्न मनाने परिवार के पास रवाना हुईं दीपिका पादुकोण, बैंगलोर की भरी उड़ान - after film ghehraiyaan success deepika padukone leaves bangalore
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'गहराइयां' की सफलता को एंजॉय कर रही हैं। 'गहराइयां' के साथ, दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर न केवल हिन्दी फिल्म उद्योग की सबसे लोकप्रिय प्रमुख महिला के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, बल्कि एक ऐसी अभिनेत्री भी बन गईं है जो विभिन्न शैलियों में एक्सपेरिमेंट करने से पीछे नहीं हटती हैं। 
 
फिल्म में अलीशा के उनके बारीक और स्तरित चित्रण को दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से समीक्षा मिल रही है। दीपिका ने इस फ़िल्म को पूरी तरह से अपना बना लिया है और लोग इस बात पर अपनी सहमति जता रहे है कि दीपिका से बेहतर कोई भी यह किरदार इतनी खूबसूरती से नहीं निभा सकता था।
 
दीपिका ने अब आखिरकार चैन की सांस ली है और अपने परिवार के साथ फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए बैंगलोर के लिए रवाना हो गईं है, जो कि उनका होमटाउन है। वह यह वीकेंड बैंगलोर में बिताएंगी और सोमवार को वापस अपनी फिल्म प्रतिबद्धताओं और अन्य कार्य प्रतिबद्धताओं को पूरा करने के लिए वापस आ जाएंगी। 
 
हालांकि फिल्म की रिलीज़ के बाद से ही दीपिका के पास फोन कॉल्स का सैलाब उमड़ पड़ा है, वही सुपरस्टार ने उल्लेख किया है कि उनके परिवार से सबसे अधिक दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया आई है, यह जानते हुए हुए कि एंग्जायटी और मेंटल हेल्थ का विषय अत्यंत व्यक्तिगत था।
 
ये भी पढ़ें
मानवता और पर्यावरण बचाने के लिए जैकलीन फर्नांडिस ने की 'योलो सेव्स' की घोषणा