गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. After Chhichhore Success, Sushant Singh Rajput Sings A Three-Film-Deal
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 अक्टूबर 2019 (12:36 IST)

छिछोरे की सफलता ने चमकाई सुशांत सिंह राजपूत की किस्मत, मिल गई 3 फिल्में

छिछोरे की सफलता ने चमकाई सुशांत सिंह राजपूत की किस्मत, मिल गई 3 फिल्में | After Chhichhore Success, Sushant Singh Rajput Sings A Three-Film-Deal
छिछोरे रिलीज होने के पहले सुशांत सिंह राजपूत के बुरे दिन चल रहे थे। ड्राइव जैसी फिल्म लटक गई थी। निर्माताओं ने सुशांत के नाम पर विचार करना बंद कर दिया था। डिस्ट्रीब्यूटर्स सुशांत की फिल्म को हाथ नहीं लगाते थे, लेकिन छिछोरे रिलीज होने के बाद सुशांत की किस्मत पलट गई। 
 
नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित फिल्म छिछोरे ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल की सभी को दंग कर दिया। यह फिल्म सुशांत के करियर की सबसे बड़ी हिट साबित हुई और एक बार फिर लोगों की निगाह सुशांत पर गई है। 
 
खबर है कि छिछोरे के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने एक-दो नहीं बल्कि तीन फिल्मों की डील सुशांत से कर डाली है और इसके बाद सुशांत के पैर जमीं पर नहीं पड़ रहे हैं। 
 
सूत्रों के अनुसार छिछोरे में सुशांत के अभिनय से साजिद बेहद प्रभावित हुए। वे छिछोरे के रिलीज होने के पहले ही सुशांत के साथ 3 फिल्मों की डील करना चाहते थे, लेकिन बात बनते-बनते रह गई। 
 
आखिरकार छिछोरे की सफलता के बाद साजिद ने देर नहीं लगाई और सुशांत को तीन फिल्मों के लिए साइन कर ही लिया। यह सुशांत के लिए बहुत बड़ी बात है क्योंकि साजिद नाडियाडवाला बहुत बड़े फिल्म निर्माता हैं। 
ये भी पढ़ें
सनी लियोनी के इस अंदाज को फैंस ने बताया सुपर