• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. adnan sami says i feel safe in india as a muslim
Written By
Last Modified: शनिवार, 29 फ़रवरी 2020 (14:40 IST)

क्या मुस्लिम के तौर पर भारत में सुरक्षित महसूस करते हैं अदनान सामी? सिंगर ने दिया यह जवाब

क्या मुस्लिम के तौर पर भारत में सुरक्षित महसूस करते हैं अदनान सामी? सिंगर ने दिया यह जवाब - adnan sami says i feel safe in india as a muslim
सिंगर अदनान सामी अदनान सामी सामाजिक मुद्दों पर काफी मुखरता से बोलते हैं। लंदन में जन्मे पाकिस्तानी मूल के अदनान सामी भारत के नागरिक बन चुके हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान अदनान ने कहा कि एक मुस्लिम के तौर पर वह भारत में अपने आपको सुरक्षित महसूस करते हैं।

 
हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब अदनान से पूछा गया कि आमिर खान कहते हैं कि वो भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करते, क्या आप करते हैं और CAA (नागरिकरता संसोधन कानून) को लेकर आपकी क्या राय है? इस पर अदनान ने कहा, मुस्लिम होने के नाते में भारत में सुरक्षित महसूस करता हूं।
इसी दौरान अदनाना से एक्टर आमिर खान को लेकर भी सवाल किया गया कि वह कहते हैं कि वो भारत में सुरक्षित महसूस नहीं करते, क्या आप करते हैं और CAA को लेकर आपकी क्या राय है? इस सवाल पर सिंगर अदनान ने कहा, 'मेरे लिए ये सुनना काफी दुखद था। आमिर एक विनम्र फैमिली से आते हैं। उन्हें उचित सम्मान और आजादी नहीं मिलती जिसे बाकी लोग एंजॉय करते हैं। मैं खुश हूं कि सीएए के आने से अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे लोगों को मदद मिलेगी।'

CAA पर उन्होंने कहा, नागरिकरता संसोधन कानून उन लोगों के लिए है जो भारत में नागरिकता चाहते हैं। यह कानून भारत में रहने वाले लोगों के लिए नहीं बना है।
 
सीएए के समर्थन में अदनान ने कहा था, 'मैं ये जरूर कह सकता हूं कि मैंने अपनी आखों से देखा है कि वहां पर मायनॉरिटीज को किस तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। मैंने इस्लामाबाद में देखा है कि कैसे वहां सोसाइटी 2 गुटों में बंटी है। मैं एफ सेक्टर में था जहां मैंने देखा की सोसाइटी के उस पार एक स्लम था। मैंने किसी से पूछा कि सोसाइटी के उस पार कौन रहता है। तो मुझे बताया गया कि क्रिश्चियन न कॉम्युनिटी के लोग रहते हैं।'
 
ये भी पढ़ें
कुंडली मिल गई पर शादी नहीं हो सकती : कारण जानकर तो ठहाका लगा देंगे