गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. adah sharma talks about her upcoming film the kerala story
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (15:02 IST)

'द केरला स्टोरी' की कहानी सुनकर उड़ गई थी अदा शर्मा की रातों की नींद

'द केरला स्टोरी' की कहानी सुनकर उड़ गई थी अदा शर्मा की रातों की नींद | adah sharma talks about her upcoming film the kerala story
अदा शर्मा कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकी हैं। वह जल्द ही 'द केरला स्टोरी' में नजर आने वाली हैं। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ है। टीजर में एक आतंकवादी के रूप में अदा के यथार्थवादी प्रदर्शन ने रोंगटे खड़े कर दिए। लेकिन इंटरनेट पर इस बात पर बहस हुई कि क्या इसकी कहानी वास्तव में एक सच्ची कहानी है।

 
हाल ही में अदा शर्मा ने फिल्म में अपने रोल के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्म की कहानी सुनने केबाद वह कई रात तक सो नहीं सकी थीं। अदा शर्मा ने कहा, जब मुझे कहानी सुनाई गई तो यह इतना डरावना था कि मैं इसके बारे में सोचते हुए कई रातों तक सो नहीं पाई। 
 
अदा ने कहा, मैं आभारी हूं कि मुझे इस तरह की फिल्म में शामिल होने का मौका मिला, इस दिल दहला देने वाली कहानी को बताने का मौका मिला।
 
फिल्म में कास्ट किए जाने के बारे में अदा कहती हैं, 'द केरला स्टोरी' एक हिंदी फिल्म है इसलिए वे एक ऐसी बॉलीवुड अभिनेत्री चाहते थे जो हिंदी और मलयालम बोल सके। मैं एक मलयाली हूं इसलिए मैं दोनों भाषाएं बोलती हूं, यही एक कारण था कि वे मुझे लगा कि मैं इस भूमिका के लिए फिट हूं।
 
अदा इस फिल्म को लेकर हुए विवाद के बारे में बात करते हुए कहती हैं, निर्माता विपुल शाह और सुदीप्तो सेन ने कई प्रतिष्ठित फिल्में बनाई हैं और वे सभी आंकड़े पेश करेंगे। जब लोग फिल्म देखेंगे तो उनके सभी सवालों का जवाब दिया जाएगा और उनकी शंकाएं दूर हो जाएंगी।
 
फिल्म 'द केरला स्टोरी' में अदा शर्म एक मलयाली नर्स फातिमा बी के किरदार में नजर आने वाली हैं। वह आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट में शामिल हो जाती हैं। अदा शर्मा की इस फिल्म की रिलीज डेट की अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'बेशर्म रंग' गाने में दीपिका पादुकोण ने क्यों पहनी थी भगवा रंग की बिकिनी? सिद्धार्थ आनंद ने तोड़ी चुप्पी