• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. shahrukh khan wrap up film jawaan shooting
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (12:12 IST)

शाहरुख खान ने पूरी की 'जवान' की शूटिंग, फिल्म की रिलीज पर इस दिन होगा फैसला

shahrukh khan
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान हाल ही में फिल्म 'पठान' में जबरदस्त एक्शन दिखाने के बाद अब एटली कुमार की 'जवान' और राजकुमार हिरानी की 'डंकी' में नजर आने वाले हैं। शाहरुख ने 30 मार्च को फिल्म 'जवान' की शूटिंग भी पूरी कर ली है। अब फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है। 

 
हालांकि फिल्म 'जवान' की रिलीज को लेकर सस्पेंस बरकरार है। दरअसल हाल ही में खबर आई थी कि शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज पोस्टपोन हो सकती है। फिल्म के निर्देशक एटली कुमार कहा था कि अगर फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर ठीक से काम ना हो पाए तो इसे बाद में भी रिलीज किया जा सकता है। 
 
बताया जा रहा कि फिल्म 'जवान' 2 जून को ही रिलीज होगी या नहीं। इसका फैसला 10 अप्रैल को लिया जाएगा। तब तक पोस्ट प्रोडक्शन में एटली अपनी चीजें समझ लेंगे कि वो टाइम पर काम पूरा कर पाएंगे या नहीं। 
 
फिल्म जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति और सुनील ग्रोवर नजर आने वाले हैं। यह शाहरुख खान की पैन इंडिया फिल्म है। बताया जा रहा है कि फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का कैमियो होगा। 
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
टीवी शो 'अनुपमा' में अनुज और अनुपमा की जुदाई फैंस को नहीं आ रही रास, रूपाली गांगुली ने ट्रोलर्स को दिया जवाब