इंतजार हुआ खत्म, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी अदा शर्मा की The Kerala Story
फिल्म इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है
The Kerala Story OTT Release: सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। इस फिल्म के बाद अदा शर्मा की लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ है। सिनेमाघरों के बाद दर्शक काफी समय से 'द केरल स्टोरी' की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे थे।
इस फिल्म को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि इसे रिलीज करने के लिए कोई ओटीटी प्लेटफॉर्म तैयार नहीं है। लेकिन अब दर्शकों का ये इंतजार आखिरकार खत्म होने जा रहा है। 'द केरल स्टोरी' इसी महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है।
फिल्म 'द केरल स्टोरी' 16 फरवरी को जी5 पर अपने वर्ल्ड प्रीमियर के लिए तैयार है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, इंतजार आधिकारिक तौर पर खत्म हो गया है! सबसे प्रतीक्षित फिल्म जल्द ही ZEE5 पर आ रही है। द केरल स्टोरी का प्रीमियर 16 फरवरी को, केवल ZEE5 पर होगा।
सुदीप्तो सेन ने कहा, इस तरह के संवेदनशील विषय को उठाना और इसे फिल्म में अनुवाद करना कोई छोटी उपलब्धि नहीं है, यह एक चुनौती है, जिसे हमने स्वेच्छा से स्वीकार किया है। द केरल स्टोरी का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन मेरे लिए खुद पर विश्वास जारी रखने का आश्वासन था। लेकिन, जिन लोगों ने अभी तक फिल्म नहीं देखी है, मैं उनसे परिवर्तनकारी अनुभव के लिए जी 5 पर द केरल स्टोरी देखने का आग्रह करता हूं।
'द केरल स्टोरी' का निर्माण विकास और डिस्ट्रीब्यूशन सनशाइन पिक्चर्स द्वारा किया है, जिसके मालिक विपुल अमृतलाल शाह हैं। फिल्म में अदा शर्मा के साथ योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी की भी अहम भूमिका है।