मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. actress nisha rawal test positive for covid 19
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 अक्टूबर 2021 (14:38 IST)

कोरोनावायरस की चपेट में आईं निशा रावल, लोगों से की सावधानी बरतने की अपील

coronavirus
देश में भले ही कोरोनावायरस का प्रकोप कम हो गया है लेकिन यह खत्म नहीं हुआ है। इस महामारी की चपेट में कई सेलेब्स भी आ चुके हैं। अब टीवी एक्ट्रेस निशा रावल कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। वह इन दिनों शो 'मीत' में नजर आ रही हैं।

 
निशा रावल ने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करके दी है। उन्होंने अपील की है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में उनके संपर्क में आए है वो अपना टेस्ट जरूर कराएं।
 
निशा ने इंस्टाग्राम पर एक नोट में लिखा, और फाइनली थर्ड वेव ने मुझे पकड़ लिया। ठीक उसी समय जब मैं अपना दूसरा डोज लेने वाली थी। मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव है। मैं लगातार शूटिंग कर रही थी और बहुत से लोगों के संपर्क में आई थी। जैसे ही मुझमें लक्षण दिखे मैंने घर पर खुद को क्वारंटीन कर लिया है।
 
उन्होंने लिखा, यह मेरा नैतिक दायित्व है कि मैं उन सभी को सूचित करूं कि जो मेरे संपर्क में आए हैं कृपया अपना टेस्ट करवा लें। कोविड अभी भी है कृपया सावधानियां बरते। मास्क लगाएं और समय समय पर हाथों को सैनिटाइज करें।
 
बता दें कि निशा रावल बीते दिनों अपने पति करण मेहरा संग चल रहे झगड़े की वजह से सुर्खियों में थी। उन्होंने करण मेहरा के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज कराया था। वहीं एक्टर ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया था।
ये भी पढ़ें
अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'अक्कड़ बक्कड़ रफू चक्कर' का ट्रेलर रिलीज