आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद शाहरुख से मिलने मन्नत पहुंचीं मलाइका अरोरा
ड्रग्स केस में बॉम्बे हाईकोर्ट से आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद कई बॉलीवुड सेलेब्स खुशी जाहिर कर रहे हैं। शाहरुख के फैंस ने भी मन्नत के बाहर जमकर आतिशबाजी की थी। वहीं आर्यन की जमानत की खबर सामने आते ही मलाइका अरोरा शाहरुख के घर मन्नत पहुंची थीं।
मलाइका अरोरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में मलाइका अपनी कार में बैठे शाहरुख के घर के अंदर जाती नजर आ रही हैं।
इसके अलावा मलाइका अरोरा ने शाहरुख खान की फैमिली फोटो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी। तस्वीर में गौरी, सुहाना, आर्यन और अबराम नजर आ रहे हैं। मलाइका ने लिखा- केवल प्यार। एक अन्य इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा- भगवान का शुक्रिया।
बता दें कि आर्यन खान को जमानत तो मिल गई है लेकिन वह अभी तक जेल से बाहर नहीं आए हैं। कोर्ट आज जेल से आर्यन की रिहाई के ऑर्डर जारी करेगा। जिसके बाद उन्हें आज या कल जेल से छोड़ा जा सकता है।