सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. actress mumtaz death rumours daughter tanya says she is well
Written By

मशहूर अदाकारा मुमताज के निधन की अफवाह, बेटी बोलीं- वे स्वस्थ हैं

मशहूर अदाकारा मुमताज के निधन की अफवाह, बेटी बोलीं- वे स्वस्थ हैं - actress mumtaz death rumours daughter tanya says she is well
Photo : Instagram
सोशल मीडिया पर गुजरे जमाने की अभिनेत्री मुमताज की मौत की अफवाह का खंडन करते हुए उनकी बेटी तान्या माधवानी ने कहा कि वह स्वस्थ्य हैं और हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं।


मुमताज की बेटी तान्या ने इंस्टाग्राम पर सचाई सामने रखने के लिए एक वीडियो डाला है और अफवाहों को बकवास बताया है। उन्होंने लिखा है, मेरी मां की मौत को लेकर एक और थकाऊ अफवाह। वह स्वस्थ्य हैं और हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही हैं और मुझे कहा कि उनके प्रशंसकों को बताऊं कि वह ठीक हैं। यह सब बकवास है।
 
तान्या ने वीडियो में कहा, मेरी मां ठीक हैं। वह लंदन में हैं। उन्होंने आप सभी लोगों के लिए प्यार भेजा है। 3 अप्रैल को रात में सोशल मीडिया पर मुमताज की मौत की अफवाह फैलनी शुरू हुई थी।

परिवार के एक सदस्य ने बताया कि वह जीवित हैं, सेहतमंद और अच्छी हैं। वह जानना चाहती हैं कि हर कोई क्यों झूठी खबरें फैला रहा है। यह पहली बार नहीं है जब 70 वर्षीय अभिनेत्री की मौत को लेकर झूठी खबर फैली। पिछले साल अप्रैल में भी उनकी मौत की अफवाह फैली थी तब भी तान्या ने सोशल मीडिया पर इसका खंडन किया था।
 
1970 के दशक में सबसे लोकप्रिय महिला अभिनेत्रियों में एक मुमताज मेला, अर्पण, नागिन, ब्रह्मचारी, राम और श्याम, दो रास्ते, आप की कसम और खिलौना जैसी फिल्मों में नजर आई थी।