शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. actor shahid kapoor reveals wife mira rajput bollywood debut
Written By

शाहिद कपूर ने बताया, कब‍ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी पत्नी मीरा राजपूत?

शाहिद कपूर ने बताया, कब‍ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी पत्नी मीरा राजपूत? - actor shahid kapoor reveals wife mira rajput bollywood debut
Photo : Instagram
शाहिद कपूर फिल्मों के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं। खास कर पत्नी मीरा राजपूत को लेकर। शाहिद और मीरा बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा और पॉपुलर कपल्स में शुमार है। इन दिनो मीरा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर कई खबरें आ रही हैं। तो वहीं शाहिद ने भी इसपर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा खुलासा किया है।
Photo : Instagram
एक इंटरव्यू के दौरान जब शाहिद कपूर से पूछा गया कि उनकी लविंग वाइफ मीरा राजपूत फिल्मों में कब डेब्यू करेंगी? तब शाहिद ने जवाब देते हुए कहा कि वह जो भी करते हैं मीरा उनका साथ देती हैं और मीरा अपनी लाइफ में जो भी करना चाहेंगी वह उनका सपोर्ट करेंगे।
Photo : Instagram
शाहिद ने मीरा के टैलेंट की तारीफ करते हुए कहा, 'मीरा काफी क्रिएटिव हैं, उन्हें कपड़े का अच्छा सेंस भी है साथ ही खाने के मामले में भी वह अच्छी हैं। मेकअप के बारे में भी वह अच्छी हैं। मैं उनके इन सभी की सराहना करता हूं। जब घर में इंटिरियर की बात आती है, तो उसके पास डिजाइन का अच्छा सेंस है। यहां तक मीरा कैमरे के सामने भी बहुत सहज हैं।
Photo : Instagram
मीरा और शाहिद की रोमांटिक तस्वीरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर वायरल रहती हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस ना होने के बावजूद भी सोशल मीडिया पर मीरा राजपूत की फैन फॉलोइंग किसी स्टार से कम नहीं है। मीरा औस शाहिद की शादी 7 जुलाई 2015 में हुई थी।
Photo : Instagram
शाहिद कपूर के वर्कफ्रंट की बात करे तो वे इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'कबीर सिंह' की सफलता को इंजॉय कर रहे हैं। 21 जून को रिलीज हुई कबीर सिंह साल की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म के बाद शाहिद के पास बहुत सी फिल्मों के ऑफर आ रहे हैं। हालांकि उन्होंने अब तक अपने अगले प्रोजेक्ट का खुलासा नहीं किया है।
ये भी पढ़ें
क्या इलियाना डिक्रूज का बॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन से हो गया है ब्रेकअप?