बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. abhishek bachchan web series breathe into the shadows teaser out
Written By
Last Modified: रविवार, 21 जून 2020 (16:40 IST)

अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' का टीजर हुआ रिलीज

अभिषेक बच्चन की वेब सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' का टीजर हुआ रिलीज - abhishek bachchan web series breathe into the shadows teaser out
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन डिजिटल डेब्यू को तैयार हैं। अभिषेक की वेब सीरीज 'ब्रीद: इन टू द शैडोज' अमेजन प्राइम पर रिलीज होने वाली है। इस वेब सीरीज में अभिषेक के अलावा अमित साध भी लीड रोल में है। हाल ही में वेब सीरीज का टीजर रिलीज हुआ है।

 
अभिषेक की वेब सीरीज के टीजर को फादर्स डे के मौक पर रिलीज किया गया है। इस वेब सीरीज में एक पिता अपनी बेटी के बारे में बात करते हुए नजर आ रहे हैं। वेब सीरीज को मयंक शर्मा ने डायरेक्ट किया है और भवानी अय्यर, अरशद सैयद, मयंक शर्मा और विक्रम टुली जैसे राइटर्स ने लिखा है।
 
टीजर के बैकग्राउंड में अभिषेक की आवाज सुनाई दे रही है। वो कह रहे हैं मैं हमेशा सिया को कहता था, सूरज की रोशनी को देखे और तुम्हारी परछाई हमेशा तुम्हारे पीछे होगी। मुझे क्या पता था कि एक पल ऐसा भी आता है जब वो परछाई उसका पीछा करती है, आपको घेर लेती है और फिर आपको परछाइयों में ले जाती है।
 
अभिषेक ने वेब सीरीज के टीजर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वेब सीरीज में एक्टर अमित साध पुलिस इंस्पेक्टर कबीर सावंत के किरदार में हैं। ये वेब सीरीज साल 2018 में आई आर माधवन और अमित साध स्टारर वेब सीरीज 'ब्रीद' का सीक्वल है। 
 
अभिषेक बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अनुराग बसु की फिल्म लूडो में नजर आएंगे। फिल्म ‘लूडो’ पहले 24 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा हो नहीं पाया। इसके अलावा वो कूकी गुलाटी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म द बिग बुल में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
फादर्स डे पर सलमान खान ने शेयर किया सलीम खान का खास वीडियो