• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhishek Bachchan, Hera Pheri 3, Neeraj Vora
Written By

अभिषेक बच्चन ने क्यों छोड़ी 'हेरा फेरी 3'?

अभिषेक बच्चन ने क्यों छोड़ी 'हेरा फेरी 3'? - Abhishek Bachchan, Hera Pheri 3, Neeraj Vora
अभिषेक बच्चन सोलो हीरो के रूप में असफल हो चुके हैं और अब हाउसफुल 3 या हैप्पी न्यू ईयर जैसी बहुसितारा फिल्मों में दिखाई देते हैं। इसी कड़ी में उन्होंने 'हेरा फेरी 3' भी साइन की है, लेकिन अब ये फिल्म उन्होंने छोड़ दी है। कारण उन्होंने दिया है कि बात जम नहीं पाई, लेकिन असली कारण तो कुछ और है। 
क्या है वो कारण... अगले पेज पर 
 

फिल्म के निर्देशक नीरज वोरा और अभिषेक के बीच बात नहीं बनी। नीरज से अभिषेक नाराज हो गए और फिल्म छोड़ दी। नीरज ने उन्हें दुबई में शूटिंग पर बुलाया। अभिषेक को वहां जाकर पता चला कि निर्देशक के पास तो स्क्रिप्ट तक नहीं है। उनका एक भी सीन शूट नहीं हुआ। गुस्सा कर वे दुबई से 'हाउसफुल 3' की शूटिंग करने लंदन पहुंच गए और अब 'हेरा फेरी 3' से अलग होने का निर्णय ले लिया। 
ये भी पढ़ें
राहुल की अंतरिम जमानत रद्द करवाने SC पहुंचीं प्रत्यूषा की मां