बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. abhishek bachchan avoids sexually explicit films because of daughter aaradhya
Last Modified: सोमवार, 17 मार्च 2025 (16:17 IST)

आराध्या की खातिर अभिषेक बच्चन ने बनाई बोल्ड फिल्मों से दूरी, बोले- मैं एक बेटी का पिता हूं..

Abhishek Bachchan
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन ने एक ऐसे पिता का किरदार निभाया है, जो अपनी बेटी के भविष्य को लेकर हमेशा चिंतित रहता है। 
 
हाल ही में अभिषेक बच्चन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह क्या देखकर स्क्रिप्ट या किरदार चुनते हैं। अभिषेक बच्चन ने कहा कि वह कभी सेक्सुअल कंटेंट या रोल वाली फिल्म नहीं करेंगे क्योंकि एक बेटी के पिता है। इसलिए ऐसी ही फिल्में करना चाहेंगे, जो वह बेटी के साथ देख सकें।
 
द क्विंट संग बात करते हुए अभिषेक ने कहा, जब आप कोई स्टोरी सुनते हैं तो देखते हैं कि क्या वो आपके दिल की छूती हैं? अगर हां, तो बिल्कुल करें। यह एक इमोशनल जवाब होना चाहिए।
 
स्क्रिप्ट चुनने के सवाल पर एक्टर ने कहा, शायद कुछ ऐसा जो बहुत सेक्सुअली डिमांडिंग हो। मैं इस तरह के कंटेंट से काफी अनकंफर्टेबल फील करता हूं। मुझे स्क्रीन पर ये सब दिखाना पसंद नहीं है। मैं अभी भी ऐसे लोगों में से एक हूं, जो भले ही अकेले कोई शो देख रहे हों, लेकिन अगर कुछ बहुत ही बोल्ड सामने आ जाता है तो मैं उस पार्ट को हटा देता हूं।
 
अभिषेक ने कहा, मैंने हमेशा ये कहा है क्योंकि मैं एक बेटी का पिता हूं, तो मैं ऐसी फिल्में बनाना पसंद करूंगा, जिन्हें मैं अपनी बेटी के साथ देख सकूं। क्योंकि मुझे नहीं पता है कि आराध्या को ये कहते हुए कैसा लगेगा कि आप क्या कर रहे हैं? मैं इस बात को ध्यान में रखना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें
शाहरुख खान और ‘पुष्पा’ डायरेक्टर सुकुमार की जोड़ी, क्या बनने जा रही है ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रिलर