ऐश्वर्या और अभिषेक करेंगे 'गुलाब जामुन'
कुछ महीने पहले रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में ऐश्वर्या राय बच्चन के अभिनय की तारीफ हुई थी। इस फिल्म में वे उम्र बढ़ने के बावजूद बेहद खूबसूरत लगी। कई लोगों का तो मानना है कि इसी फिल्म की अन्य हीरोइन और ऐश्वर्या से उम्र में कई वर्ष छोटी अनुष्का शर्मा की ऐश्वर्या की खूबसूरती के आगे टिक नहीं पाई।
ऐश्वर्या राय ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वे अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म करना चाहती हैं और उनकी यह इच्छा पूरी होने जा रही है। अलग तरह की फिल्म बनाने के लिए मशहूर अनुराग कश्यप 'गुलाब जामुन' नामक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं जिसका निर्देशन उनका सहयोगी करेगा। इस फिल्म में अभिषेक और ऐश्वर्या लीड रोल में दिखाई दे सकते हैं।
अभिषेक का करियर इस समय ठहरा हुआ है। फ्लॉप स्टार का उन पर ऐसा ठप्पा लगा है कि वे चाह कर इसे मिटा नहीं पा रहे हैं। यह मान लिया गया कि अभिषेक का बतौर हीरो करियर खत्म हो गया है। संभव है कि अभिषेक की मदद के लिए ऐश्वर्या आगे आई हों और उन्होंने यह फिल्म करना स्वीकार कर लिया हो।
इस फिल्म की प्लानिंग पिछले कुछ समय से हो रही है और स्क्रिप्ट पसंद आने पर ही अभि-ऐश ने हां की है। कुछ दिनों पहले अभिषेक को लेकर 'लेफ्टी' बनाने की घोषणा भी गई थी, लेकिन स्क्रिप्ट पसंद न आने पर अभिषेक ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया।