शुक्रवार, 18 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Bachchan
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जनवरी 2015 (18:00 IST)

अभिषेक और ऐश्वर्या राय की होगी टक्कर

अभिषेक बच्चन
अभिषेक बच्चन और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन टक्कर लेते हुए नजर आएंगे। अगर सब कुछ सही रहा तो तीन जून 2016 को दोनों ‍की फिल्में रिलीज होंगी। अभिषेक की 'हाउसफुल 3' और ऐश्वर्या की 'ऐ दिल है मुश्किल'। हालांकि इस टक्कर को अभी डेढ़ साल का समय है और इस दरमियान कई बार फिल्म की रिलीज डेट आगे-पीछे हो जाती है, लेकिन फिलहाल तो दोनों फिल्मों के निर्माताओं ने इसी दिन फिल्म की रिलीज करने की घोषणा कर मामले को मजेदार बना दिया है। खास बात यह है कि अभी तक दोनों ही फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं हुई है।