• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan waiting for SRK to watch dangal
Written By

मैं इंतजार कर रहा हूं कि एसआरके दंगल देख लें : आमिर खान

Shah Rukh Khan
शाहरुख खान और आमिर खान के बीच चल रहे शीत युद्ध की खबरें कई बार गर्म रह चुकी हैं परंतु पिछले कुछ समय में दोनों सुपरस्टार एक दूसरे के प्रति नर्म नजर आए और दोस्ताना व्यवहार करते रहे। आमिर की हालिया रिलीज फिल्म दंगल दर्शकों को जमकर पसंद आई है और बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर चुकी है। 


 
 
कई सेलेब्रिटी दंगल देखने के बाद फिल्म को लेकर अपने विचार सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं। आमिर के दोस्त और सुपरस्टार सलमान खान ने फिल्म को लेकर अपना प्यार जाहिर करने में कोई कमी नहीं रखी। उन्होंने इसे लगान से बेहतर फिल्म बताया। 
 
दंगल की सफलता के बाद रखी गई एक प्रेस कांफ्रेस में, आमिर से जब शाहरुख के बारे फिल्म देखने के बारे में पूछा गया तो आमिर का जवाब था, "शाहरुख का मुझे कॉल नहीं आया है। क्या उन्होंने कोई ट्वीट की? मुझे तो पता नहीं। इसलिए मुझे नहीं लगता उन्होंने फिल्म देखी है। मुझे उनसे कोई मैसेज नहीं मिला।" 
 
 
किंग खान से ट्वीटर सेशन के दौरान, एक यूजर ने पूछा था कि आपको दंगल कैसी लगी? शाहरुख ने कहा, "मैं व्यस्त रहा और फिल्म देख नहीं पाया। मैंने आमिर से वादा किया है कि किसी खाली दिन पर इसे देखूंगा। यह बेहतरीन है जैसा हम सभी को पता है।" 
 
जब आमिर को इस मैसेज के बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा, "मैं इंतजार कर रहा हूं कि एसआरके फिल्म देख लें। मैं खुश हूं।" 
ये भी पढ़ें
एमी जैक्सन ने एक्स-बॉयफ्रेंड के साथ फिर रिश्ता जोड़ा?