• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. aamir khan visited hrithik roshan house for pursue him for rang de basanti
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 अगस्त 2021 (14:15 IST)

'रंग दे बसंती' में इस रोल को निभाने के लिए आमिर खान ने किया था रितिक रोशन को अप्रोच

'रंग दे बसंती' में इस रोल को निभाने के लिए आमिर खान ने किया था रितिक रोशन को अप्रोच - aamir khan visited hrithik roshan house for pursue him for rang de basanti
फिल्ममेकर राकेश ओमप्रकाश मेहरा इन दिनों अपनी बुक 'द स्ट्रेंजर इन मिरर' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस किताब में उन्होंने कई दिलचस्प किस्से साझा किए हैं। इस किताब में राकेा ओमप्रकाश मेहरा ने फिल्म 'रंग दे बसंती' से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा भी किया है।

 
राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि फिल्म 'रंग दे बसंती' में करण सिंघानिया के किरदार के लिए कई बड़े एक्टर्स से संपर्क किया गया था। हालांकि सभी ने इस रोल को करने से मना कर दिया और आखिरकार इस किरदार को एक्टर सिद्धार्थ ने निभाया। करण सिंघानिया के रोल के लिए उन्होंने फरहान अख्तर से लेकर अभिषेक बच्चन और रितिक रोशन तक को अप्रोच किया था।
 
राकेश ने लिखा, उस जमाने के हर मशहूर एक्टर को करण सिंघानिया का रोल ऑफर हुआ था। मैंने यह रोल पहले फरहान अख्तर को ऑफर किया तब वो एक्टिंग में नहीं आए थे और फिल्में डायरेक्ट कर रहे थे, ऐसे में जब उन्हें यह रोल ऑफर किया गया तब वे काफी आश्चर्य में पड़ गए थे।
 
फरहान ने यह रोल नहीं किया, जिसके बाद यह रोल अभिषेक बच्चन को ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने भी इस रोल को ठुकरा दिया था। स्टोरीलाइन सुनने के बाद अभिषेक ने कहा कि मुझे लगता था कि आप क्रेजी हो, लेकिन आपसे यह रोल के बारे में सुनने के बाद मुझे लग रहा है कि आप सच में सनकी हो।
 
राकेश ने लिखा, इसके बाद मैंने आमिर खान से कहा था कि वो रितिक रोशन से बात करें शायद वह इस रोल के लिए मान जाएं। राकेश ओमप्रकाश मेहरा की रिक्वेस्ट पर आमिर रिकि के घर गए। उन्होंने रितिक से कहा 'यह एक अच्छी फिल्म है कर ले।' हालांकि, रितिक ने भी इस रोल को निभाने से मना कर दिया।
 
राकेश ने बताया कि फिल्म के शूट से एक महीने पहले पहले जनवरी 2005 में सिद्धार्थ को साइन किया गया। सिद्धार्थ की यह पहली हिन्दी फिल्म थी। राकेश ने कहा कि सिद्धार्थ की एनर्जी और उनके भोलेपन को देखते हुए हमने उन्हें फाइनल किया था।
 
बता दें कि फिल्म रंग दे बसंती में आमिर खान, शरमन जोशी, सिद्धार्थ, सोहा अली खान और आर माधवन जैसे‍ सितारें नजर आए थे। इस सभी के किरदारों को खूब पसंद किया गया था। 
 
ये भी पढ़ें
शहनाज गिल की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, एक्ट्रेस का मेकओवर देख फैंस हुए हैरान