गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. aamir khan stays at a boot camp at unknown place
Written By

आमिर खान... क्यों चले गए अनजानी जगह?

आमिर खान... क्यों चले गए अनजानी जगह? - aamir khan stays at a boot camp at unknown place
आमिर खान को परफेेक्शनिस्ट कहे जाने के पीछे कई वजह हैं। उनका जुनून और जोश चाहे वो वजन बढ़ाना हो, बॉडी का सही शेप हो आमिर किसी भी हद तक जाकर रोल को निभाते हैं।  
आमिर को तैयारियों के समय व्यवधान पसंद नहीं और इस बार आमिर इसके बारे में बहुत सचेत हैं। आमिर किसी अनजान जगह चले गए हैं। यह हिन्द महासागर के दक्षिण पश्चिम में किसी इलाके में स्थित है। यहां वे अपनी आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां की तैयारी कर रहे हैं। 
 
पिछली बार यूएस में दंगल की तैयारियों के वक्त कई विजिटर के आने से उन्हें खासी परेशानी हुई, इसलिए आमिर ने इस बार हर चीज़ को रहस्य बनाकर रखा है। इतना सुनने में आया है कि उनके हालिया कैंप में, जहां फिल्म की तैयारियां चल रही हैं, काफी स्पोर्ट्स की एक्टिविटी होती हैं। ट्रेकिंग से लेकर स्वीमिंग़, टेनिस और जिम, आमिर को हर दिन 6 घंटों की ट्रेनिंग लेनी पड़ती है और रोज़ 9 घंटे सोना होता है।  
 
इसके अलावा, दिन के बचे हुए घंटों में आमिर अपने अन्य काम निपटाते हैं। यहां आमिर एक महीने रहेंगे। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन भी आमिर खान के साथ होंगे। 
ये भी पढ़ें
कॉफी विद डी : फिल्म समीक्षा