फिल्म सितारे जमीन पर का ट्रेलर हुआ रिलीज, नजर आया आमिर खान का अनोखा अंदाज
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। वह जल्द ही फिल्म 'सितारे जमीन पर' नजर आएंगे। यह 2007 में रिलीज फिल्म 'तारे जमीन पर' की स्पिरिचुअल सीक्वल है। वहीं अब मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया है।
फिल्म की टैगलाइन है 'सबका अपना अपना नॉर्मल।' ट्रेलर में आमिर का अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है। फिल्म में आमिर खान एक बास्केटबॉल टीम के कोच के रोल में नजर आ रहे हैं, जो 10 स्पेशल लोगों की टीम को ट्रेंड कर रहे हैं।
ट्रेलर की शुरुआत बास्केटबॉल के खेल से होती है। इसके बाद आमिर को एक गलती की सजा के तौर पर दिव्यांग बच्चों को बास्केटबॉल सिखाने का काम सौंपा जाता है। पहले वह चिड़कर और गुस्से में इसे करते हैं। लेकिन, बाद में वह पूरी शिद्दत से इस जिम्मेदारी को निभाते हैं।
3 मिनट 29 सेकेंड के ट्रेलर में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा के अलावा बाकी स्टार कास्ट की झलक भी देखने को मिल रही है। मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा 'एक टिंगू बास्केटबॉल कोच, 10 तूफानी सितारे और उनकी जर्नी। यह फिल्म 20 जून को थिएटर में रिलीज होगी।'
दो साल पुराना हॉलीवुड सिनेमा ही हिन्दी में बना दिया ! ओटीटी के जमाने में इन्हे क्यों लगता है कि भारत के दर्शक ने कुछ देखा नहीं है?#SitaareZameenParpic.twitter.com/1PiTJcpQc8
हालांकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद आमिर खान ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। कई यूजर्स आमिर की फिल्म पर कॉपी पेस्ट का आरोप लगा रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि आमिर की फिल्म 'सितारे जमीन पर' में स्पैनिश फिल्म चैंपियन्स को फ्रेम दर फ्रेम कॉपी किया गया है। हालांकि मेकर्स पहले ही बता चुके हैं कि ये फिल्म रीमेक है।
सितारे ज़मीन पर के ज़रिए आमिर खान प्रोडक्शंस 10 नए चेहरों को लॉन्च कर रहा है। इनमें आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। इस फिल्म का निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है।
आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी सितारे ज़मीन पर में आमिर खान और जेनेलिया डिसूज़ा अहम भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत शंकर-एहसान लॉय ने दिया है। इसकी स्क्रिप्ट दिव्य निधि शर्मा ने लिखी है। फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने प्रोड्यूस किया है, जबकि रवि भगचंदका भी निर्माता के तौर पर जुड़े हैं। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।