• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Salman Khan, Shahrukh Khan, Dangal, Sultan
Written By

आमिर और सलमान में हुआ झगड़ा!

आमिर खान
सलमान खान और शाहरुख खान में सुलह हुई तो अब आमिर खान और सलमान के बीच पंगा होने की खबर है। हालांकि खबर पर मुहर नहीं लगी है, लेकिन बॉलीवुड के गलियारों में इस बात पर चर्चा दबी हुई जुबां में हो रही है। 
 
 
दोनों की दोस्ती में कड़वाहट तब पैदा हुई जब 'सुल्तान' और 'दंगल' में दोनों के रोल लगभग समान है। आमिर भी पहलवान बने हैं और सलमान भी। दोनों के अभिनय की तुलना तो होगी ही बॉक्स ऑफिस आंकड़ों को लेकर भी जमकर मुकाबला होगा। 
दोनों के मन में चल रहा ये गुबार उस समय फूट पड़ा जब आमिर के घर दी जा रही पार्टी में सलमान भी शामिल हुए। पार्टी में मौजूद लोगों के अनुसार आमिर ने पहले तो 'बजरंगी भाईजान' की खूब तारीफ की। फिर आमिर ने कहा कि यदि सलमान इस तरह की फिल्मों को करने की समझदारी पहले दिखाते तो आज उनके पास गर्व करने लायक कई फिल्में होती। 
 
साथ ही सलमान को आमिर ने यह भी कह डाला कि वे कठिन परिश्रम नहीं करते क्योंकि उनकी फैन फालोइंग बहुत तगड़ी है और कैसी भी फिल्म हो सलमान के फैंस सलमान की फिल्म देखने पहुंच ही जाते हैं। दूसरी ओर अन्य सितारों को दर्शकों की भीड़ खींचने के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ता है। 
 
आमिर की ये बातें सलमान को बिलकुल भी पसंद नहीं आई और सलमान का मूड उखड़ गया। कहा जा रहा है कि उन्होंने आमिर को 'फेक' कहा और कुछ बातें भी सुना दी जिससे माहौल खराब हो गया।