गुरुवार, 14 अगस्त 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan, Nihal Bitla, Progeria, Taare Zameen Par
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 दिसंबर 2015 (11:52 IST)

आमिर खान ने की निहाल से मुलाकात

आमिर खान
हाल ही में फेसबुक पर आए एक मैसेज ने आमिर खान का ध्यान खींचा। एक प्रोगेरिया से ग्रस्त बच्चे निहाल बिटला ने आमिर खान से मिलने की इच्छा जाहिर की। इस संदेश को देखने के बाद, आमिर ने अपनी टीम को एक मीटिंग सेट करने को कहा। 
यह बच्चा प्रोगेरिया से कुछ साल पहले ग्रसित हो गया। अपने जीवन के बारे में बात करते हुए इस बच्चे ने आमिर से मिलने की इच्छा जताई। "मैं आमिर खान से मिलना चाहता हूं और उन्हें उनकी फिल्म तारे जमीं पर के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। इस फिल्म से मुझे बहुत हिम्मत मिली।" 

 
फेसबुक पर निहाल की पोस्ट डाली गई थी। जब यह पोस्ट वायरल हो गई तो किसी ने आमिर खान के पूर्व मैनेजर को इसमें टैग कर दिया और प्रार्थना की कि वह इस बच्चे की मदद करें। पूर्व मैनेजर ने यह बात आमिर खान को बताई। इस पोस्ट में आमिर ने पढ़ा और शेयर भी किया। आमिर ने रिप्लाय किया, "हेलो मेरे दोस्त, तुमने अपना नाम नहीं लिखा ... मैं तुमसे मिलना चाहता हूं। मुझे जगह और समय बताओ। मैं वहां पहुंच जाऊंगा। मुझे बहुत खुशी है कि तुम्हें तारे जमीं पर इतनी पसंद आई।" 
 
निहाल की उम्र 14 वर्ष है। निहाल से मिलने के लिए आमिर उसके भिवंडी स्थित घर पर गए।