शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Aamir Khan is learning classical music will start shooting for his next film soon
Last Modified: बुधवार, 7 फ़रवरी 2024 (17:06 IST)

एक्टिंग के बाद सिंगिंग में हाथ आजमा रहे आमिर खान, सीख रहे शास्त्रीय संगीत

आमिर खान आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे

Aamir Khan is learning classical music will start shooting for his next film soon - Aamir Khan is learning classical music will start shooting for his next film soon
Aamir Khan : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने अपने तीन दशक लंबे करियर के दौरान बॉक्स ऑफिस पर लगातार दबदबा बनाए रखा है। इसके अलावा आमिर हमेाश कुछ नया सीखने के लिए एक्साइटेड रहते हैं। आमिर ने बीते काफी समय से फिल्मों से ब्रेक लिया हुआ है। 
 
हालांकि आमिर खान इन दिनों शास्त्रीय संगीत का प्रशिक्षण ले रहे हैं। आमिर खान ने बताया, आजकल मैं सिंगिंग सीख रहा हूं। मेरे हाथ में आप धागा देख रहे हैं, वह मेरी आधिकारिक गुरु सुचेता बसरूर जी ने बांधा है। मैं उनका शिष्य बना हूं। मैं उनसे भारतीय शास्त्रीय संगीत सीख रहा हूं। मैं उनसे पिछले चार-छह महीनों से सीख रहा हूं।
 
आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की असफलता के बाद अभिनय से दूरी बना ली थी। आमिर अब अभिनय में दोबारा वापसी कर चुके हैं। आमिर खान ने कहा, मैंने दो वर्षों का अच्छा इस्तेमाल किया है। अपने परिवार के साथ खूब वक्त गुजारा। अब मैं काम करने के लिए तैयार हूं। एक फरवरी से मेरी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है।
 
बता दें कि आमिर खान आखिरी बार फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आए थे। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी। ये फिल्म 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का ऑफिशियल हिंदी रीमेक थी। 
 
ये भी पढ़ें
इंतजार हुआ खत्म, इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी अदा शर्मा की The Kerala Story