• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Aamir Khan purchases the very first bike!
Written By
Last Updated : शनिवार, 30 अप्रैल 2016 (14:24 IST)

आमिर खान ने खरीदी 'खास' बाइक

आमिर खान
आमिर खान ने अपनी पहली बाइक खरीदी है और यह कोई ऐसी-वैसी बाइक नहीं है। इसका खास महत्व है और इसी कारण आमिर ने इसे खरीदा है। 
क्या है खासियत... अगले पेज पर... साथ में बाइक का फोटो  
 

इस बाइक को आईएनएस विक्रांत नामक जहाज के स्क्रैप से बनाया गया है। आमिर खान इस जहाज के प्रशंसक हैं। इतिहास का उन्हें खासा ज्ञान है और वे इसका हिस्सा बनना चाहते थे, इसलिए उन्होंने यह बाइक बुक की जो उनके पास पहुंच गई। आमिर ने इस बाइक को पार्क करने के लिए अपनी बिल्डिंग में एक खास जगह चुनी है क्योंकि यह बाइक उनके दिल के बहुत करीब है।
ये भी पढ़ें
नमक हलाल के 34 वर्ष... अमिताभ को आई स्मिता की याद