गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. चार दिन तक आमिर खान मनाएंगे जश्न
Written By

चार दिन तक आमिर खान मनाएंगे जश्न

आमिर खान
23 दिसम्बर को आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दंगल' प्रदर्शित होने जा रही है और इस समय वे बेहद व्यस्त हैं। परिवार को भी समय नहीं दे पा रहे हैं, लेकिन वे इसकी भरपाई करने के मूड में हैं। 28 दिसम्बर को आमिर और किरण की शादी को 11 वर्ष हो जाएंगे और हर बार की तरह वे वेडिंग एनिवर्सरी धूमधाम से मनाएंगे। 


 
इस बार आमिर पंचगनी स्थित अपने घर में अपने खास दोस्त और परिवार के साथ चार दिन तक जश्न मनाएंगे। एक 'बिग पार्टी' उन्होंने प्लान की है। 28 दिसम्बर का दिन आमिर ने किरण को समर्पित किया है। वे और किरण ही इसे सेलिब्रेट करेंगे। 29 दिसम्बर से उनके दोस्त आना शुरू हो जाएंगे और पार्टी एक जनवरी तक चलेगी। नए साल का जश्न भी इसमें शामिल हो जाएगा। संभव है कि इसमें 'दंगल' की सफलता का जश्न भी शामिल हो जाए क्योंकि फिल्म उद्योग मान कर चल रहा है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित होगी।  
 
पार्टी की प्लानिंग से लेकर सारी तैयारियां आमिर के मार्गदर्शन में हो रही हैं। किरण को उन्होंने इससे अलग रखा है। वे किरण को चौंकाना चाहते हैं इसलिए कई बातें उन्होंने किरण को भी नहीं बताई है। 
ये भी पढ़ें
इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ शाहरुख कर रहे हैं गुपचुप शूटिंग!